ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को टक्कर देने के लिए सिनेमाघर में सनी दिओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई है। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म ने तो दूसरे दिन की कमाई के आगे ही भाईजान की फिल्म के सामने घुटने टेक लिए हैं। हालांकि, सलमान खान की फिल्म भी उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने में कुछ खरी नहीं उतरी है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की दूसरे दिन की कमाई के हाल…
‘जाट’ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ 50 हजार कमाए थे। वहीं दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की है। दोनों दिनों के आंकड़े को मिलाकर इसने टोटल 16 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन किया है। दोनों ही दिनों में ये फिल्म 10-10 करोड़ भी नहीं कमा पाए हैं। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करेगी, ये अब आने वाला टाइम ही बताए
‘सिकंदर’ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन ओपनिंग डे से ज्यादा का कलेक्शन करते हुए 29 करोड़ की शानदार कमाई की थी। वैसे तो ‘सिकंदर’ से उम्मीद थी कि ये और भी ज्यादा कलेक्शन करेगी, लेकिन फिर की कमाई के आंकड़े गिरते ही चले गए हैं। अब इस फिल्म को रिलीज हुए कुल 13 दिन बीत गए हैं।
‘सिकंदर’ की 13वें दिन की कमाई
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने अपने 13वें दिन करीब 30 लाख का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 108.1 करोड़ तक पहुंच चुकी है। लेकिन अब हालात कुछ बदलते नजर आ रहे हैं। सनी देओल की ‘जाट’ के आते ही बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला और भी तगड़ा हो गया है। ‘सिकंदर’ को अब हर दिन खुद को साबित करने की चुनौती मिल रही है। ऐसे में सवाल यही है क्या ‘सिकंदर’ सौ करोड़ क्लब से आगे बढ़ पाएगा या ‘जाट’ की आंधी में कहीं गुम हो जाएगा? ‘सिकंदर’ की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। असली मजा तो अब आएगा जब दोनों फिल्मों की टक्कर नए रिकॉर्ड बनाएगी।
यह भी पढे़ं: Celebrity MasterChef: ‘दिल जीता हूं…’, फिनाले के बाद राजीव अदातिया ने फैंस को बोला थैंक्यू, पोस्ट वायरल
क्या वीकेंड पर दिखा पाएगी कमाल?
‘जाट’ फिल्म ने वर्किंग डे पर एंट्री मारी है लेकिन असली खेल अब वीकेंड में शुरू होगा। उम्मीदें हैं कि छुट्टियों के इस सुनहरे मौके पर ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धड़धड़ाएगी और तगड़ी कमाई करेगी। हालांकि, पहले वीकेंड पर इसकी परफॉर्मेंस कैसी रहेगी, ये तो वक्त ही बताएगा। और सबसे दिलचस्प बात ये होगी कि आखिरकार ‘जाट’ की कमाई का सफर जाकर कहां थमेगा क्या ये हिट की लिस्ट में नाम दर्ज कराएगी या बस एक कोशिश बनकर रह जाएगी?
यह भी पढे़ं: Celebrity MasterChef के विनर गौरव खन्ना की जीत के 5 बड़े कारण