सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के बाद जबरदस्त शुरुआत की है। पहले दो दिनों में ही शानदार कलेक्शन दर्ज कराने के बावजूद यह कुछ सुपरहिट फिल्मों के दो दिनों के कलेक्शन को पार नहीं कर पाई है। आइए जानते हैं वो 5 फिल्में, जिनके मुकाबले ‘सिकंदर’ का कलेक्शन पीछे रह गया।
‘सिकंदर’ की दो दिनों की कमाई
सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर का जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सिकंदर ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब 55 करोड़ रुपये हो गई है।
1. पठान (2023)
साल 2023 में शाहरुख खान की ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। फिल्म ने पहले दो दिनों में ही 125 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी। वहीं सलमान खान की ‘सिकंदर’ का कलेक्शन इससे कम है।
2. टाइगर 3 (2023)
साल 2023 में रिलीज हुई सलमान खान की ही पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ ने ओपनिंग के साथ ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने पहले दो दिनों में 110 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था, जो ‘सिकंदर’ से ज्यादा है।
3. जवान
साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ ने पहले दो दिनों में 135 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ‘सिकंदर’ अभी इस रिकॉर्ड से काफी पीछे है।
4. बाहुबली 2
साल 2017 में साउथ इंडस्ट्री की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में जबरदस्त शुरुआत की थी और दो दिनों में 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसने कई बॉलीवुड फिल्मों को रिकॉर्ड बनाने में भी पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म के मुकाबले भी सलमान खान की फिल्म के दो दिनों के आंकड़े कम हैं।
यह भी पढे़ं: सनोज मिश्रा गिरफ्तारी पर क्या सच में रोईं मोनालिसा, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?
5. केजीएफ चैप्टर 2
साल 2022 में यश की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में ही 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के मुकाबले ‘सिकंदर’ का शुरुआती कलेक्शन कम ही है।
– भले ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ इन 5 फिल्मों से पीछे रह गई हो, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। अगर वीकेंड और वीकडेज में अच्छी ग्रोथ मिलती है, तो यह कई नए रिकॉर्ड बना सकती है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस सफर कैसा रहता है।
यह भी पढे़ं: अब कैसी हैं शूटिंग के दौरान चोटिल हुईं दिव्या खोसला, फैंस ने जल्द ठीक होने की कामना की