सलमान खान की मोस्ट अवेटेड ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज पर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन शुरुआती आंकड़े उम्मीद से कम नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने एक सलमान खान ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्मों पर बात की है। इस जानकारी से सलमान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में इस लिस्ट में हैं शामिल…
‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह 11 बजे तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1.93 करोड़ रुपये कमाए थे। ब्लॉक सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा करीब 6.22 करोड़ रुपये तक पहुंचा। हालांकि एक्टर की फिल्मों के लिए प्री-सेल्स बिजनेस अक्सर धीरे शुरू होता है और रिलीज के करीब आते-आते इसमें तेजी देखने को मिलती है। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार और शनिवार को बुकिंग में बढ़ोतरी होगी और ईद के जश्न के साथ फिल्म की कमाई को अच्छा फायदा मिलेगा।
सलमान खान ने दी अपनी 3 अपकमिंग फिल्मों की अपडेट
‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अपनी आने वाली तीन बड़ी फिल्मों पर भी बात की। सलमान खान ने इंटरव्यू में कहा कि अभी शाहरुख खान के साथ टाइगर वर्सेस पठान पाइपलाइन में नहीं है। इसका मतलब है कि फैंस को इस फिल्म के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एक्टर ने बताया कि उनकी और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का सीक्वल बनाने की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, “आमिर और मैं, दोनों ही इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। मुझे यकीन है कि राजकुमार संतोषी हमारे लिए एक मजेदार स्क्रिप्ट लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि निर्देशक कबीर खान ‘बजरंगी भाईजान 2’ की कहानी पर काम कर रहे हैं। इसका पहला ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। यानी इस फिल्म को लेकर जल्द ही फैंस के सामने कुछ बड़ा फैसला सामने आ सकता है।”
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग से मेकर्स हुए मालामाल, जानें सलमान खान की मूवी ने कितने छापे नोट?
क्यों नहीं कर रहे कॉमेडी फिल्में?
सलमान खान से जब पूछा गया कि वह ‘नो एंट्री’ या ‘रेडी’ जैसी कॉमेडी फिल्में क्यों नहीं कर रहे? इसपर उन्होंने बताया कि “मुझे ऐसी स्क्रिप्ट्स ही नहीं मिल रही हैं। अगर मैं कॉमेडी करूंगा तो ‘नो एंट्री’ या ‘रेडी’ जैसी ही करूंगा।” बता दें कि सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। सिकंदर के रिलीज के बाद‘अंदाज अपना अपना 2’ और ‘बजरंगी भाईजान 2’ जैसी फिल्मों के अनाउंसमेंट का इंतजार रहेगा।
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai की कार को बस ने मारी टक्कर! खबर निकली फर्जी, जानें क्या है पूरा मामला?