Saiyaara New Record: अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करने के साथ-साथ नए रिकॉर्ड भी बना रही है। एक तरफ जहां फिल्म ने 18वें दिन 302.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। इसी के साथ ‘सैयारा’ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ ‘सैयारा’ ने रोमांटिक ड्रामा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में 16वीं सबसे बड़ी हिट बन गई है। इसी के साथ फिल्म ने सलमान खान की ‘सुल्तान’ और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ दिया है। चलिए पूरा मामला जानते हैं…
‘सैयारा’ का नया रिकॉर्ड
मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने बॉलीवुड के ब्लू ब्लड बॉक्स ऑफिस क्लब में अपनी खास जगह बना ली है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने सिर्फ 18 दिनों में 302.25 करोड़ रुपये की कमाई की और इसी के साथ ही पद्मावत और सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। ‘सैयारा’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक ड्रामा हिंदी फिल्म की लिस्ट के 16वें स्थान पर आ गई है। फिल्म ने अपने शुरुआती हफ्ते में 172.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा, फिल्म ने महज 11 दिनों में वर्ल्ड वाइड लेवल पर 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
View this post on Instagram
पद्मावत और सुल्तान से आगे निकली ‘सैयारा’
बता दें कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ ने 302.15 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ ने 300.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने अब तक 302.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह से पकड़ बनाए रखी तो बहुत जल्द ही फिल्म वॉर, बजरंगी भाईजान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ें: कहां गईं मशहूर किशोर कुमार की पोती? खानदान की परंपरा से अलग कर रही हैं ये काम
मोहित सूरी का मैजिक
मोहित सूरी ने फिल्म ‘सैयारा’ से साबित कर दिया कि नए टैलेंट और बेहतर म्यूजिक के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया जा सकता है। इसके कमाई के साथ-साथ कई नए रिकॉर्ड भी बनाए जा सकते हैं। ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रदर्शन से कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की है।