Saiyaara Box Office Collection Day 5: अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है। मोहित सूरी की इस म्यूजिकल-रोमांटिक मूवी ने बड़ी-बड़ी मूवीज के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फैंस के बीच इस मूवी का क्रेज अलग ही देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस अहान और अनीत की जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहे हैं। पांचवें दिन भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। तो चलिए जानते हैं मूवी ने अभी तक कितनी कमाई की है और इसने किन बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड तोड़े हैं?
यह भी पढ़ें: Saiyaara एक्ट्रेस बनीं नेशनल क्रश, Aneet Padda के दीवाने हुए फैंस; इस मूवी-सीरीज में आ चुकीं नजर
पांचवें दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पांचवें दिन 25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 52.78% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 29.90%, दोपहर के शो 52.31%, शाम के शो 56.96% और रात के शो 71.94% रहे। पांच दिनों में मूवी ने अपनी धमाकेदार कमाई से सबको चौंका दिया है। अहान पांडे की इस मूवी ने अब तक 132.25 करोड़ की कमाई की है।
इन मूवीज के तोड़े रिकॉर्ड
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये मूवी विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद इस साल की सबसे बड़ी मूवी बन गई है। मूवी ने साल की शुरुआत में आई बड़ी-बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इनमें अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, अजय देवगन की रेड 2′ और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ शामिल हैं। इन मूवीज के मुकाबले सैयारा ने धांसू कमाई की है।
मूवी की कास्ट
अहान पांडे की ये डेब्यू मूवी है। वहीं उन्होंने अपनी पहली मूवी से ही साबित कर दिया है कि वो एक अच्छे एक्टर साबित हो सकते हैं। अहान के साथ अनीत पांडे भी काफी अच्छी लगीं और सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी की काफी तारीफ भी की जा रही है। बॉलीवुड को फाइनली एक नई जोड़ी मिल चुकी है। मूवी की कास्ट की बात करें तो अहान और अनीत के साथ-साथ इसमें वरुण बडोला, राकेश कुमार और आलम खान जैसे सितारे भी नजर आए।
यह भी पढ़ें: Saiyaara से Chhaava तक, 2025 में इन 5 फिल्मों ने सबसे तेज कमाए 100 करोड़