‘सैयारा’ की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा एक मूवी से रातोंरात नेशनल क्रश बन गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस के दीवाने हो गए हैं। मूवी में अहान और उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अनीत इस मूवी से पहले भी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2022 में आई काजोल की ‘सलाम वेंकी’ मूवी से की थी। हालांकि इसमें उन्होंने छोटा सा रोल निभाया था।
इस सीरीज में आ चुकीं नजर
अनीत ने इस मूवी के बाद ‘बिग गर्ल्स डॉन्ट क्राई’ नाम की सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं इसके साथ-साथ एक्ट्रेस टीवी के कई विज्ञापनों में भी दिखाई दी थीं। हालांकि ‘सैयारा’ उनकी बतौर लीड डेब्यू मूवी है। जिससे उन्हें रातोंरात पहचान मिल गई और वो नेशनल क्रश बन गई हैं। मूवी में उनके लुक्स और उनकी एक्टिंग के इतने चर्चे हो रहे हैं कि फैंस उन पर फिदा हो गए हैं। बता दें इस मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और अहान पांडे की ये डेब्यू मूवी है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara के वो 5 किरदार, जिन्होंने खींचा ऑडियंस का ध्यान; जानें कौन हैं ये एक्टर्स?