Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला किया गया था। हमले के बाद एक्टर को आनन-फानन में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से वार करने की खबर से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे, जिन्होंने उनके खतरे से बाहर आने की खबर से राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Knife Attack: सैफ अली खान पर चोरी के दौरान चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
सफल हुई सैफ की सर्जरी
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर सैफ अली अब खतरे से बाहर है और उनको डॉक्टरों ने अब आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ का ऑपरेशन चल रहा था, जो सक्सेसफुल रहा है। फिलहाल सैफ अली खान को डॉक्टर्स अपनी देखरेख के लिए आईसीयू में शिफ्ट करेंगे।
“Saif Ali Khan is out of danger, currently recovering”: Bollywood actor’s team issue statement after attack
Read @ANI | Story https://t.co/i1iNA1rTOv#SaifAliKhan #Recovery pic.twitter.com/8qTArtD1ea
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2025
देर रात हुआ जानलेवा हमला
सैफ अली खान के घर पर एक अंजान शख्स चोरी के इरादे से घुस आया था, जिसकी नौकरानी से बहस हो गई। बहस के दौरान जब सैफ आए और उस शख्स को समझाने की कोशिश की। तब उसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। हादसे के दौरान करीना कपूर और उनके दोनों बेटे भी घर पर ही मौजूद थे।
डॉक्टर ने दी जानकारी
मुंबई के लीलावती अस्पताल के CEO डॉ. नीरज उत्तमानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि सैफ और करीना के घर में एक अंजान शख्स घुस आया था, जिसने सैफ पर हमला किया था। सैफ को सुबह 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया था। सैफ पर हमले की जानकारी मिलते ही उनके दोस्त भी उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।
सिद्धार्थ आनंद पहुंचे हॉस्पिटल
सैफ अली खान हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं और उन पर जानलेवा हमले की खबर ने पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई। सैफ अली खान के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर मिलते ही आज सुबह उनके दोस्त और फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को लीलावती हॉस्पिटल के गेट पर स्पॉट किया गया। सिद्धार्थ और सैफ काफी अच्छे दोस्त हैं, ऐसे में वो अपने दोस्त का हाल जानने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: जानलेवा हमले के बाद Saif Ali Khan की हुई सर्जरी, गले और पीठ पर मिले गंभीर जख्म