जनवरी में जब सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ, तो यह खबर सभी को चौंका गई। यह एक गंभीर और जानलेवा हादसा था, जिसने सैफ और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। घटना के बाद उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया गया और अभिनेता रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने और उनकी टीम ने सैफ की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाए। रोनित ने कुछ ऐसी बातें भी साझा कीं, जो अब तक सामने नहीं आई थी।
रोनित रॉय ने क्या कहा?
यह पूरी घटना उस समय की है जब सैफ अली खान अस्पताल से घर लौट रहे थे। रोनित ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में बताया कि उस समय करीना कपूर काफी डरी हुई थीं क्योंकि उनकी कार को भीड़ ने घेर लिया था। सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी थी और जब करीना भी घर लौट रही थीं, तो उनकी कार पर भी हल्का-सा हमला हुआ। इस वजह से वह घबरा गईं।
रोनित ने बताया कि उस समय मीडिया और आम लोग वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिससे करीना की कार लोगों की भीड़ में फंस गई और थोड़ा हिल भी गई। करीना ने रोनित से सैफ को घर लाने के लिए कहा। रोनित उन्हें लेने गए और जब सैफ घर पहुंचे, तब तक वहां सुरक्षा इंतजाम पहले से मौजूद थे। पुलिस का भी पूरा सहयोग मिला और अब सबकुछ ठीक है। बातचीत में रोनित ने ये भी बताया कि जब उन्होंने सैफ के घर का जायजा लिया, तो उन्हें लगा कि वहां पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी। इसलिए उन्होंने कुछ जरूरी बदलावों की सलाह दी।
सैफ अली खान पर हमला के बारे में
घटना का मुख्य कारण यह था कि 16 जनवरी की सुबह एक घुसपैठिया सैफ अली खान के घर में घुस आया और उनके छोटे बेटे जेह के कमरे तक पहुंच गया। सैफ ने जैसे ही परिवार को बचाने की कोशिश की, उस शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ को कई वार लगे, लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद कुछ ही दिनों में सैफ घर लौट आए।
ये भी पढ़ें- Karan Johar ने ‘Dhadak 2’ की रिलीज में देरी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘सेंसर बोर्ड ने…’