---विज्ञापन---

युजवेंद्र के तलाक के बीच RJ महवश की क्रिप्टिक पोस्ट, लालच-फरेब लिख धनश्री को मारा ताना?

आरजे महवश का इंस्टाग्राम का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने झूठ, फरेब और लालच की बात लिखी है। अब फैंस कमेंट कर सवाल कर रहे हैं किया क्या इन्होंने धनश्री वर्मा पर ताना मारा है?

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने धनश्री को 4.5 करोड़ रुपये की एलिमनी देने पर सहमति जताई है। हालांकि, इससे पहले 60 करोड़ रुपये की एलमनी देने की खबरें सामने आ रही थीं जिनका धनश्री के परिवार ने खंडन किया था। इसी बीच आरजे महवश का नाम युजवेंद्र के संग जोड़ा जा रहा है। उनकी क्रिकेटर की कथित गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें झीठ, फरेब और लालच की बात लिखी है। इसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने धनश्री पर ताना मारा है?

RJ महवश का पोस्ट वायरल

फेमस महवश के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने अपनी नई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “झूठ, लालच और फरेब से परे हैं.. खुदा का शुक्र है आज भी खड़े हैं…”। इस पोस्ट को चहल ने तुरंत लाइक किया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह धनश्री पर तंज हो सकता है। महवश की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “चहल ने 10 सेकंड में लाइक किया!” तो किसी ने कहा, “भैया का आईपीएल में कमबैक देखो अब!”। कई लोगों को लग रहा है कि यह पोस्ट चहल और धनश्री के तलाक से जुड़ा हुआ है, हालांकि इस पर किसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

महविश और चहल के अफेयर की कितनी सच्चाई?

आरजे महविश और चहल को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक दोनों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। चहल और धनश्री की शादी साल 2020 में हुई थी। लेकिन कपल पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। माना जा रहा है कि 20 मार्च को उनका तलाक फाइनल हो सकता है। इस बीच, महविश की यह पोस्ट और चहल का इसे लाइक करना सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा रहा है। बता दें कि दोनों का अफेयर चल रहा है या नहीं इस बारे में सिर्फ चहल और महवश ही बता सकते हैं, इनके रिलेशन की अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:  क्या अनूप जलोटा ने बदल लिया धर्म? वायरल फोटो से मची हलचल, जानें सच्चाई

परिवार ने 60 करोड़ की एलिमनी की खबरों को बताया झूठ

धनश्री के परिवार ने 60 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग की खबरों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा, “हम गुजारा भत्ते को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से नाराज हैं। ऐसी कोई मांग नहीं की गई है और न ही कोई ऐसी राशि ऑफर की गई है।”

यह भी पढ़ें: सलमान के करोड़ों फैंस को ईद का तोहफा, ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट

First published on: Mar 20, 2025 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.