बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा जितनी अपनी अदाओं और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। एक्ट्रेस रेखा का घर भी उनकी तरह की खूबसूरत और आलीशान है। जिस तरह रेखा बॉलीवुड में फेमस हैं, उतना ही चर्चित है उनका खूबसूरत बंगला ‘बसेरा’। मुंबई के बांद्रा इलाके में रेखा का बंगला मौजूद है और वो उनकी निजी दुनिया की झलक दिखाता है, एक ऐसी जगह, जहां शांति, कला और पुरानी यादों की महक रची-बसी है, जिसकी झलक बाहर से ही नजर आती है। रेखा खुद अपने इस आशियाने को बहुत प्राइवेट रखती हैं। हालांकि लोग जब भी उनके घर के बाहर से आती हैं, तो उनकी शाही बनावट और हरियाली को देख मंत्र मुग्ध हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस समय रेखा के घर की फोटोज वायरल हो थी हैं। रेखा का ‘बसेरा’ न केवल एक घर है, बल्कि उनके जीवन के अनगिनत किस्सों और यादों का गवाह भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा के इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें: Raveena Tandon संग कैसे थे एक्स भाभी के रिश्ते? राखी विजान ने तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी