Rashmika Mandanna: ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली बनकर दुनियाभर में फेमस होने वाली साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। रश्मिका के पैर में गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है। इस बीच एक्ट्रेस को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वो व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं। रश्मिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं और मूवी के प्रमोशन के सिलसिले में ही वो मुंबई के लिए रवाना हुईं।
यह भी पढ़ें: ‘इमली’ फेम एक्ट्रेस Megha Chakraborty ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे
व्हीलचेयर पर दिखीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट के बाहर अपनी कार से लंगड़ाती हुए सहारा लेकर बाहर निकलती है और फिर उनकी टीम उनको पकड़कर व्हीलचेयर पर बैठाती है और उसी से उनको अंदर की तरफ ले जाते हैं। रश्मिका ने इस दौरान जींस, गुलाबी स्वेटशर्ट के साथ सिर पर कैप लगाई हुई है और फेस पर ब्लैक कलर का मास्क भी लगाया है। ताकि लोग उनको पहचान न पाए। रश्मिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस अपनी फिक्र भी जता रहे हैं।
रश्मिका के कैसे पैर पर गंभीर चोट ?
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने चोटिल होने की जानकारी फैंस को दी थी। रश्मिका ने बताया था कि उनको जिम में वर्कआउट करते टाइम पैर पर गंभीर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो फिलहाल घर पर रेस्ट कर रही हैं। रश्मिका ने पोस्ट में अपनी फिल्मों के डायरेक्टर्स से माफ मांगते हुए लिखा था, ‘मेरे निर्देशकों को देरी के लिए खेद है… मैं जल्द ही वापस आ जाऊंगी, बस यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं।’
रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
‘पुष्पा द राइज’ के बाद से रश्मिका मंदाना की किस्मत चमक गई है, वो अब सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं। रश्मिका जल्द ही विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘छावा’, सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ और अलावा ‘कुबेर’ नाम की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। ‘छावा’ से कल ही रश्मिका मंदाना का लुक रिवील किया गया है, जिसमें वो महारानी बनी नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra को यूजर्स ने कहा ‘फेक विनर’, Elvish संग फोटो देख ठनका माथा