Rashmika Mandanna Breaks Silence on Marriage Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी सगाई और शादी की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों रश्मिका और विजय देवरकोंडा की शादी को लेकर खबरें काफी तेज हो गई हैं. कई पोस्ट में तो दावा किया जा रहा है कि रश्मिका और विजय अगले साल यानी 2026 में एक दूसरे के साथ शादी करने वाले हैं. इसी बीच रश्मिका ने अपने और विजय देवरकोंडा की शादी की खबरों पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?
शादी की अफवाहों पर रश्मिका ने तोड़ी चुप्पी
रश्मिका ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने न तो शादी की अफवाहों को कंफर्म किया और न ही इसे गलत या झूठा बताया. इसलिए उनकी शादी को लेकर अटकलें अभी भी जारी हैं. जब रश्मिका से विजय और उनकी शादी की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं शादी को कंफर्म या रिफ्यूज नहीं करना चाहती, मैं बस इतना कहूंगी कि जब सही समय आएगा, तब हम इस बारे में बात करेंगे.’
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, जानें छठे दिन हुई कितनी कमाई
शादी की तैयारियां शुरू
रश्मिका के इस बयान से विजय के साथ उनकी शादी की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं. मालूम हो कि पिछले महीने ही एचटी ने एक सूत्र के हवाले से बताया था कि रश्मिका और उनके परिवार की तरफ से शादी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सोशल मीडिया के कुछ पोस्ट में बताया जा रहा है कि उनकी शादी उदयपुर में होगी. उन्होंने उदयपुर में कुछ जगहों का जायजा भी लिया है, जहां शादी समारोह होने की उम्मीद है.
रश्मिका और विजय की सगाई
इसी साल अक्टूबर में रश्मिका और विजय ने हैदराबाद में सीक्रेटली सगाई की थी. हालांकि, अभी तक इसको लेकर रश्मिका और विजय की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि रश्मिका और विजय ने फिल्म ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.