बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स ने 2024-2025 में डेब्यू किया है, उनमें से को भी कोई खास असर नहीं छोड़ा। मगर साल 2025 की शुरुआत में ही बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस की बेटी ने इंडस्ट्री में कदम रखा। भले ही स्टारकिड की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई। मगर स्टारकिड ने अपने डांस मूव्स और फेस एक्सप्रेशन से लोगों का ध्यान अपनी तरफ जरूर खींच लिया था।
यह भी पढ़ें: Aashram की ‘पम्मी’ के साथ ट्रेन में गंदी हरकत, एक्ट्रेस ने सुनाया शर्मनाक किस्सा
सुपरस्टार है एक्ट्रेस की मां
सोशल मीडिया पर ‘ऊई अम्मा’ पर खूब रील वायरल हुई थी, जी हां, हम रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी की बात कर रहे हैं। राशा थडानी ने महज 19 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया है और 16 मार्च 2025 को अपना बतौर हीरोइन पहला बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। ‘ऊई अम्मा’ गर्ल के नाम से राशा थडानी काफी पॉपुलर हो गई हैं और उनके इस आइटम सॉन्ग ने लोगों को काफी इंप्रेस भी किया था।
20 साल की हुईं ‘ऊई अम्मा’ गर्ल
राशा थडानी का जन्म एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर 16 मार्च 2005 को मुंबई में हुआ था। राशा के पति का नाम अनिल थडानी है और भाई रणवीर थडानी है। राशा ने मुंबई के ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है और उनको बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा है। राशा ने इसी साल जनवरी में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है और उनके साथ अमन देवगन ने भी फिल्मों में कदम रखा।
डेब्यू फिल्म हुई फ्लॉप
राशा थडानी ने फिल्म आजाद से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है, जिसमें अजय देवगन ने कैमियो रोल भी किया। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और न ही थियेटर पर दर्शक मिले। राशा के साथ इस फिल्म में अजय के भांजे अमन ने डेब्यू किया था, लेकिन इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई और फिल्म फ्लॉप हो गई। मगर राशा का डांस लोगों को बहुत अच्छा लगा था और लोगों ने तो राशा को अबतक की सबसे बेस्ट स्टारकिड तक कह डाला था।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी मां पारसी, पिता ईसाई…’, भारत में अल्पसंख्यक की सुरक्षा पर क्या बोले John Abraham?