Aaditi Pohankar: ‘She’ और ‘आश्रम’ जैसी सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से अदिति पोहनकर ने दर्शकों के दिलों में जगह खास जगह बनाई है। बॉबी देओल की हिट वेब सीरीज आश्रम में पम्मी के रोल से पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। मगर इस बार वो अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आई हैं। अदिति ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला किस्सा सुनाया है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। एक्ट्रेस के साथ मुंबई की लोकल ट्रेन में दिनदहाड़े घिनौनी हरकत हुई थी, जिसके बारे में उन्होंने अब रिवील किया है।
यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर की याद में पत्नी की आंसुओं से भीगी होली, कहा- जैसे 11 साल बीत गए…
लोकल ट्रेन में हुई घिनौनी हरकत
‘आश्रम’ गर्ल अदिति पोहनकर ने हाल ही में ‘हार्टफ्लाई’को दिए इंटरव्यू में अपने साथ मुंबई की लोकल ट्रेन में हुई छेड़छाड़ की घटना के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो दोपहर के 11 से 12 बजे मुंबई की ट्रेन में लेडीज कोच में छेड़छाड़ का शिकार हुई थीं। अदिति ने इस दौरान बताया कि उनके साथ लेडीज कोच में 18 साल से छोटे स्कूल बॉय ने गंदी हरकत की थी, जिससे वो बुरी तरह से हिल गई थीं।
स्कूल बॉय ने गलत जगह लगाया हाथ
मुंबई लोकल ट्रेन में अपने साथ हुई उस भयावह घटना का जिक्र करते हुए अदिति ने कहा, ‘मैं लोकल ट्रेन के फर्स्ट कोच में सफर कर रही थी। उसमें स्कूल के बच्चों को आने की परमिशन होती है, जो स्कूल यूनिफॉर्म में होते हैं और 18 साल से कम के होते हैं। जो हुआ वो यह था कि एक स्कूल बॉय वहां पर खड़ा था और जैसे ही ट्रेन चली, वो शायद दादर स्टेशन था, उसने मेरे स्तन पर हाथ लगाया। मुझे नहीं पता था कि वो मुझे ऐसी भावना रखता है और जब उसे ऐसा किया तो मैं सदमे में चली गई।’
एक्ट्रेस ने पुलिस की शिकायत
अदिति पोहनकर ने इसे लेकर अगले स्टेशन पर पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन वहां पर पुलिसवालों ने उल्टा उनसे ही कहा, अरे ठीक है, कुछ हुआ क्या ज्यादा? अदिति के बार-बार कहने के बाद एक लेडी कॉस्टेबल उनके साथ उस जगह पर गई थी, जहां वो लड़का खड़ा था। अदिति ने आगे बताया, ‘लेडी कॉस्टेबल ने उस लड़के से पूछा, ‘इनको कुछ किया क्या?’ तो उसने कहा ‘नहीं’। उसकी बात सुनकर मैं फिर उस पर जोर से चिल्लाई। मेरे चिल्लाने से वो सहम गया था क्योंकि वो मुझसे छोटा था। मैं उससे करीब 2-3 साल बड़ी थी। फिर जब मैंने उसे मारने के लिए हाथ उठाया, तो उसने कहा, ‘हां, सॉरी सॉरी’। मैंने उसके बाद उसका कॉलर पकड़ लिया है और उससे कहा कि ऐसा किसी और के साथ करेगा? मेरे सवाल के जवाब में उसने मुंह खोलकर हां कहा।
यह भी पढ़ें: GHKKPM छोड़ते ही Khatron Ke Khiladi 15 में एंट्री लेगा TV का ये हैंडसम मुंडा? संभावित लिस्ट में कौन-कौन?