Ranveer Singh Kantara Chapter 1 Controversy: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बार रणवीर सिंह अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक विवाद को लेकर चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह ने एक इवेंट में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के फेमस सीन को लेकर एक्टर ऋषभ शेट्टी की मिमिक्री की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसके लिए लोगों ने रणवीर को काफी ट्रोल किया. वहीं, अब इस मामले में रणवीर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं कि ‘धुरंधर’ एक्टर ने इस पूरे विवाद पर क्या कहा है?
रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी
एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ वाले विवाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी और पब्लिक से सभी से माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर रणवीर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. अपनी इस पोस्ट में रणवीर ने बताया कि वो ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग के फैन है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना की दुखती रग पर मीडिया ने रखा हाथ, सवाल सुन रो पड़े एक्टर, बोले-जो मेरी बीवी…
क्या बोले रणवीर सिंह?
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में लिखा कि उनका इरादा फिल्म में ऋषभ शेट्टी की लाजवाब एक्टिंग की सबके सामने तारीफ करना था. वो अच्छे से जानते हैं कि फिल्म के उस खास सीन को निभाने के लिए ऋषभ शेट्टी को कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी. इस सीन में उन्होंने जैसी एक्टिंग की उसे देखने के बाद वो भी उनके बहुत बड़े फैन बन गए हैं. रणवीर सिंह ने आगे लिखा कि उन्होंने हमेशा अपने देश की हर एक संस्कृति, परंपरा और आस्था का पूरे दिल से सम्मान किया है. इसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, ‘अगर मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं.’

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ये मामला गोवा के हुए 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के स्टेज पर हुआ था, जब रणवीर सिंह ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के किरदार की मिमिक्री करते हुए उनका मजाक उड़ाया था. वायरल वीडियो में रणवीर जीभ बाहर निकालकर और आंखें बंद करके मिमिक्री कर रहे थे. रणवीर की ये मिमिक्री लोगों को खास पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर रणवीर को ट्रोल कर दिया.