Rakesh Roshan Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन कल यानी 6 सितंबर को अपना 76वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। वह हर बार अपने इस खास दिन को पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करते आए हैं। वहीं ऋतिक रोशन भी अपने लविंग फादर के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर करते हैं। खैर राकेश रोशन के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे जो बेहद दिलचस्प हैं…
हमेशा सिर गंजा क्यों रखते हैं एक्टर?
राकेश रोशन की अगर पुरानी फिल्मों पर एक नजर डाला जाए तो उनकी हर फिल्म में उनके सिर पर बाल रहे हैं। बतौर एक्टर उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हालांकि डायरेक्शन में हाथ आजमाने के बाद उन्होंने अपने सिर से सारे बाल हटा दिए। इसके पीछे दिलचस्प वजह है जिसका खुलासा राकेश रोशन ने खुद किया था।
कसम का सबसे बड़ा रोल
दरअसल, बतौर डायरेक्टर जब राकेश रोशन की पहली फिल्म रिलीज होने जा रही थी, उस वक्त उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर फिल्म हिट हुई तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। बस फिर क्या फिल्म हिट हुई और ऋतिक रोशन के पापा ने अपने सिर के बाद हटवा दिए। राकेश रोशन ने कसम खाई थी कि वह हमेशा गंजे रहेंगे।
यह भी पढ़ें: राकेश रोशन ने आइकोनिक कृष मास्क को लेकर किया खुलासा, शूटिंग के दौरान क्यों रखते थे AC बस?
के अक्षर से रखते हैं फिल्म का नाम
इसके अलावा राकेश रोशन की बतौर डायरेक्टर सभी फिल्में के अक्षर से रही हैं। मतलब उनकी हर फिल्म का पहला अक्षर के है, जिसमें कृष, कोई मिल गया, खून भरी मांग, करण अर्जुन, कहो ना प्यार है, कोयला और किंग अंकल जैसे नाम शामिल हैं। इसके पीछे की वजह कोई टोटका नहीं बल्कि फैन का एक लेटर है।
पहले नहीं हुआ था विश्वास
बता दें कि राकेश रोशन के फैन ने उन्हें फिल्मों का नाम के अक्षर से रखने के लिए कहा था। लेटर को पढ़ने के बाद पहले तो उन्होंने यकीन नहीं किया और 1986 में ‘भगवान दादा’ फिल्म बनाई जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई। फिर उन्होंने अपनी अगली फिल्म को ‘खुदगर्ज’ नाम दिया तो वह हिट हो गई थी।