Rajkummar Rao: राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और आज ही उनकी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी की जोड़ी दर्शक पहली बार स्क्रीन पर देख रहे हैं। राजकुमार ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा को 11 साल तक डेट किया था और उसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। दोनों की लव स्टोरी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी पत्रलेखा के लिए अपने कुक को नौकरी से निकाल दिया था। जबकि वो उनका एक बेहतरीन रसोइया था।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Review: Maddock ने कराई टाइम लूप की सैर, इमोशन और ह्यूमर से भरी है ये फैमिली एंटरटेनर
कॉमेडियन के इस शो में किया खुलासा
दरअसल, हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन रौनक राजानी के रिलेशनशिट एडवाइस के लेटेस्ट एपिसोड में राजकुमार राव ने शिरकत की थी। इस दौरान रौनक ने बताया कि कैसे उनका रसोइया एक अंधभक्त इंसान है, जो उनकी पत्नी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता है और ना ही उसके लिए कोई चिंता भी नहीं दिखाता है। मगर वो एक शानदार कुक है, बस इसलिए वो उनको निकालना नहीं चाहता है। इस बात को सुनने के बाद ही राजकुमार राव ने फिर अपना एक किस्सा सुनाया।
राजकुमार ने बताया पुराना किस्सा
राजकुमार राव ने आगे बताया कि एक बार उन्होंने पत्रलेखा के लिए अपने कुक को निकाल दिया था। एक्टर बोले, ‘मैं आपको हमारे घर का एक उदाहरण बताता हूं, और दोस्तों, फर्क देखिए। हमारे पास एक कुक था, उसकी उम्र करीब 48 साल रही होगी। एक बेहतरीन कुक था! जिंदगी में पहली बार मुझे शाकाहारी मैक्सिकन खाना मिल रहा था। ये बस हरी सब्जी और चावल ही होता है।’
पत्नी के लिए एक्टर ने कुक को निकाला
राजकुमार ने आगे बताया कि 2 दिन पत्रलेखा ने उनसे कहा, ‘ये आदमी मुझसे अच्छे से बात नहीं करता। मुझे लगता है कि कुछ परेशानी है।’ और मैं समझ गया। तीसरे दिन, जब पत्रलेखा ने उससे कुछ पूछा, तो उसने मुंह बनाया। लेकिन मेरे साथ, वो बहुत सम्मान के साथ बात करता था। आप जानते हैं मैंने क्या किया? मैंने उसे फोन किया और कहा, ‘आप अपना बैग पैक कीजिए और चले जाइए।’ एक्टर ने जिस तरह से अपनी पत्नी के लिए उस कुक को निकाला, ये सुनते ही वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लग गए।
यह भी पढ़ें: Kesari Veer Review: Sooraj Pancholi का दमदार कमबैक, जानें कैसी है इतिहास से जुड़ी इस फिल्म की कहानी?