फेमस सरकारी वकील उज्ज्वल निकम पर आधारित एक बायोपिक बनने वाली है। इसे दिनेश विजान की मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट में से एक माना जा रहा है। इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले खबरें थीं कि आमिर खान इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले थे। लेकिन अब उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है। ऐसे में फिल्म के लीड किरदार के लिए एक सुपरस्टार का नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि वह इस फिल्म में अपनी सीरियस एक्टिंग स्किल्स से बायोपिक में चार-चांद लगा देंगे। आइए जानते हैं कि कौन है वह सुपरस्टार…
कौन होगा बायोपिक ‘निकम’ का लीड एक्टर?
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्माता दिनेश विजान चाहते हैं कि वकील उज्ज्वल निकम पर बन रही बायोपिक में राजकुमार राव बतौर लीड एक्टर नजर आएं। मिड-डे को दिए एक बयान में एक सूत्र ने बताया, “दिनेश राजकुमार को उज्ज्वल निकम के किरदार के लिए फिट मानते हैं। वह इस भूमिका में जिस तीव्रता और रेंज की जरूरत है, उसे पूरी तरह निभा सकते हैं।” हालांकि अभी तक राजकुमार ने इस प्रोजेक्ट पर औपचारिक रूप से साइन नहीं किया है। लेकिन राजकुमार राव का नाम सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों की मानें तो राजकुमार को उनके धांसू एक्टिंग और सीरियस प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट माना जा रहा है।
कौन से प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं राजकुमार राव?
फिलहाल राजकुमार राव विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म की तैयारी में काफी बिजी चल रहे हैं। इसमें वह एक खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। यह रोल शारीरिक और मानसिक रूप से काफी टफ माना जा रहा है। ऐसे में उज्ज्वल निकम की बायोपिक को लेकर उनकी तारीखों पर काम अभी भी चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela की टीम ने मंदिर बयान को बताया कंफ्यूजन, वायरल वीडियो पर क्या दी सफाई?
क्या फिल्म का ट्रीटमेंट बदलेगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की संभावनाओं के चलते फिल्म का ट्रीटमेंट भी बदलने की चर्चा है। पहले यह एक राजनीतिक वाले एंगल से कोर्टरूम ड्रामा के आधार पर बनने जा रही थी। लेकिन अब मेकर्स इसे और अधिक गंभीर और जमीनी ट्रीटमेंट देना चाहते हैं ताकि यह राजकुमार की सीरियस एक्टिंग और उनपर फिट बैठ सके। बता दें कि फिल्म का फोकस देश के सबसे चर्चित सरकारी वकीलों में से एक उज्ज्वल निकम की लाइफ पर है। उन्होंने साल 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट और 26/11 मुंबई हमलों जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में प्रासीक्यूटर पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में इस किरदार को निभाने वाले एक्टर पर काफी जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़ें: ‘शब्दों पर लगाम…’, अनुराग कश्यप पर भड़के मनोज मुंतशिर, ब्राह्मणों पर दिए बयान पर लगाई फटकार