---विज्ञापन---

Raid 2 Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर ढीली पड़ी ‘रेड 2’, जानें 13वें दिन की कितनी रही कमाई

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को रिलीज हुए 13 दिन बीच चुके हैं। अब इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि फिल्म की अब तक कितनी कमाई हुई है।  

Ajay Devgn and Riteish Deshmukh film slowing down
Ajay Devgn and Riteish Deshmukh film slowing down

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी दूसरी हफ्ते की दौड़ पूरी करने के करीब में है। लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट नजर आ रही है। साल 2018 की सुपरहिट ‘रेड’ के इस सीक्वल ने रिलीज के बाद शानदार शुरुआत की थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार कमाई की थी। हालांकि, अब 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।

13वें दिन रेड 2 की कमाई में मामूली गिरावट

अजय देवगन और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब थोड़ी ढीली पड़ती नजर आ रही है। 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म ने केवल 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 129.85 करोड़ रुपये तक हो गया है। पिछले दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म ने 4.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लिहाजा कमाई में मामूली गिरावट दर्ज हुई है।

 

फिल्म रेड 2 के 150 करोड़ पार पर अटकी निगाहें

अब जबकि फिल्म 130 करोड़ के आंकड़े को छूने के बेहद करीब है। अभी सिर्फ 129.85 करोड़ ही आंकड़ा पार हुआ है। अगर शुक्रवार से रविवार तक दर्शकों का रुझान बरकरार रहा, तो ‘रेड 2’ 150 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। हालांकि फिलहाल इसकी रफ्तार कुछ धीमी होती दिख रही है। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।

 

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद Indian Idol 12 विनर का पहला पोस्ट, गाना गाते दिखे पवनदीप राजन

 

शानदार कहानी और स्टारकास्ट ने जीता दर्शकों का दिल

‘रेड 2’ में अजय देवगन एक बार फिर निडर आयकर उपायुक्त अमय पटनायक के रोल में नजर आ रहे हैं। रितेश देशमुख इस बार खलनायक की भूमिका में हैं, जबकि वाणी कपूर ने मुख्य महिला किरदार निभाया है। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म न सिर्फ दमदार कहानी बल्कि अभिनय के दम पर भी चर्चा में है। पहले सप्ताह में तेज रफ्तार से कमाई करने वाली ‘रेड 2’ अब स्थिर गति से आगे बढ़ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे सप्ताह में फिल्म दर्शकों को कितना बांध पाती है और क्या यह 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी।

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par का ट्रेलर आउट, आमिर खान की कॉमेडी ने जीत लिया दिल

 

First published on: May 14, 2025 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.