बॉलीवुड में कई बार खलनायकों ने अपनी दमदार अदाकारी से हीरो को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है, हालांकि अभी सिर्फ मूवी का ट्रेलर ही आया है। जी हां, हम रेड 2 की बात कर रहे हैं, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में है। इस बार मूवी में रितेश देशमुख विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं और ट्रेलर में ही वो अजय पर भारी पड़ते दिखे हैं। मगर ऐसा पहली बार नहीं है, आज हम आपको ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हीरो के सामने विलेन के रोल को लोगों ने ज्यादा सराहा है।
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी ड्रामा का दबदबा, 222 मिलियन व्यूज पाकर बना नंबर 1, चमक उठी ‘पावरी गर्ल’ की किस्मत
रितेश देशमुख
‘रेड 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है और उसके आते ही लोग रितेश देशमुख की खूब तारीफ कर रहे हैं। रितेश मूवी में विलेन के किरदार में हैं और अजय देवगन इस बार उनके घर पर रेड मारने वाले हैं। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि रितेश पूरी तरह से अजय देवगन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। रितेश एक शानदार एक्टर हैं और उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हैं।
अर्जुन कपूर
इस लिस्ट में अर्जुन कपूर का नाम भी आता है, वो पहली बार फिल्म सिंघम अंगेन में विलेन के रोल में नजर आए हैं। अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार स्टारर सिंघम अंगेन में अर्जुन कपूर के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है। खलनायक के रोल में अर्जुन कपूर को खूब तारीफें मिली हैं।
संजय दत्त
संजय दत्त की तो फिल्म का ही नाम खलनायक रह चुका है, लेकिन जब-जब वो पर्दे पर खलनायक के रोल में उतरे हैं, उन्होंने तहलका मचा दिया है। चाहे फिर वो अग्निपथ हो या फिर केजीएफ हर फिल्म में संजय दत्त ने अपनी शानदार एक्टिंग से हीरो से ज्यादा लाइमलाइट और तारीफें बटोरी हैं।
बॉबी देओल
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और इस फिल्म ने खूब नोट छापे थे। हालांकि रणबीर के किरदार को लोगों ने पसंद किया था, मगर विलेन के रोल में बॉबी देओल छा गए थे। मूवी देखने के बाद जिस कदर लोगों ने बॉबी देओल को प्यार दिया है, उसके बाद उनको साउथ मूवी कंगुवा में भी विलेन के रोल में वो दिखाई दिए हैं। खास बात यह है कि एनिमल में बॉबी देओल का एक डायलॉग नहीं था, फिर भी उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था।
विक्रांत मैसी
‘सेक्टर 36’ इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने विलेन का रोल निभाया था और निठारी कांड पर बनी इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर तबाही मचा दी थी। दीपक डोबरियाल ने भी खूबसूरत काम किया था, लेकिन जिस तरह से विक्रांत ने खलनायक की भूमिका को उतारा था। उसने हर किसी के दिल में गहरी छाप छोड़ी है और उन्होंने इस किरदार में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से जान फूंक दी थी।
जॉन अब्राहम
शाहरुख खान की फिल्म पठान साल 2023 में रिलीज हुई थी और फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने मोटी कमाई की थी। मगर इस फिल्म में भी किंग खान से ज्यादा लोगों ने विलेन बने जॉन अब्राहम के किरदार को पसंद किया था। जॉन को धूम फिल्म में भी विलेन के रोल में लोग पहले पसंद कर चुके थे, लेकिन इस बार उनका अंदाज लोगों को बेहद पंसद आया था।
यह भी पढ़ें: गोविंदा संग डिवोर्स रूमर्स पर पहली बार बोलीं सुनीता आहूजा, कहा- मत सोचो क्या है क्या नहीं…