Raghav Chadha: पॉलिटिशियन राघव चड्ढा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से सगाई के बाद से ही चर्चा में हैं। दोनों को सगाई के पहले से लेकर अबतक सुर्खियां मिल रही हैं। इस बीच आप के सांसद राघव चड्ढा का लेटेस्ट इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है।
इंटरव्यू में राघव का खुलासा (Raghav Chadha)
कपल ने मई के महीने में बड़ी धूमधाम से दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। सगाई के पहले से ही दोनों को लेकर लगातार मीडिया में खबरें थीं। अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि शादी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं लेकिन अभी किसी की भी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच राघव चड्ढा का हालिया इंटरव्यू जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में सांसद ने बताया कि परिणीति से सगाई के बाद उनकी जिंदगी किस तरह चेंज हुई है।
ये भी पढ़ेंः Javed Akhtar ने ‘ओपेनहाइमर’ को ‘न सिर्फ अच्छी बल्कि महान फिल्म’ बताया, इस बात पर हुए ट्रोल
अब कम चिढ़ाते हैं लोग-राघव
दरअसल एक इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अपनी सगाई के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया कि परिणीति से सगाई करने के बाद उनके दोस्त और सहकर्मी उन्हें थोड़ा कम चिढ़ाते हैं। राघव ने कहा- “ठीक है, मुझे लगता है कि हमें इस बातचीत को राजनीतिक गठबंधनों तक ही सीमित रखना चाहिए न कि पर्सनल गठबंधनों तक लेकिन हां, यकीनन मेरे सहयोगी, पार्टी को-वर्कर्स और मेरे सीनियर अब मुझे थोड़ा कम चिढ़ाते हैं। पहले वे मुझे शादी करने के लिए कहते थे, अब वे मुझे थोड़ा कम चिढ़ाते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मैं जल्द ही शादी कर रहा हूं।
इसी साल करेंगे शादी
बता दें कि कपल साल के अंत में शादी करने वाले हैं। शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। हालांकि अभी इसकी ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। खबरें हैं कि ये जोड़ी अक्टूबर में शादी करने की प्लानिंग कर रही है। हाल ही में खबरें आई थी कि कपल ने गुरुग्राम में रिसेप्शन की तैयारी की है। अब फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें