Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड सेट किए हैं। रिलीज के 18वें दिन भी फिल्म ने कमाई के मामले में प्रभास की फिल्म का 7 सालों से सेट किया गए रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया है। सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2’ ने 18 दिनों में सबसे तेज कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एडवांस बुकिंग से ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे और ओपनिंग डे पर भी कई रिकॉर्ड बने। इस फिल्म ने 18वें दिन भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर अपना जलवा दिखाया।
‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18
फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने अपने 18वें दिन धांसू कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 18वें दिन फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये कमाई 9वें दिन के कलेक्शन के बराबर है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 1062.9 करोड़ रुपये हो गया है।
इंडियन नेट कलेक्शन में बनी नंबर -1 फिल्म
भारतीय नेट कलेक्शन के मामले में ‘पुष्पा 2’ अब देश की नंबर 1 फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘बाहुबली 2’ के पास था। इसने करीब 1030.42 करोड़ रुपये इंडियन बॉक्स पर कुल कलेक्शन किया था। ‘पुष्पा 2’ ने 18वें दिन इसे भी पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम हासिल कर लिया है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म अभी भी ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ से पीछे है। ‘बाहुबली 2’ ने 1788.06 करोड़ और ‘दंगल’ ने 2070.3 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी।
यह भी पढे़ं: ‘ब्लाइंड गेम’ में अविनाश मिश्रा ने लिया चुम का नाम, सलमान और करणवीर के साथ घरवालों को लगा शॉक
वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ के पार पहुंची ‘पुष्पा 2’
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ ने 17 दिनों में 1467.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि 18वें दिन फिल्म की कमाई करीब 1510 करोड़ तक पहुंच सकती है। विदेशों में इस फिल्म ने 18 दिनों में करीब 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, देशभर में हिंदी में सबसे ज्यादा 652.9 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का इंडिया नेट कलेक्शन 640.25 करोड़ का रिकॉर्ड टूट गया है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 में ये 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, कौन हो सकता है बेघर?