---विज्ञापन---

भारत में Prime Video पर टॉप 10 बनीं ये फिल्में-सीरीज, साउथ ने किया कमाल

प्राइम वीडियो की इन टॉप 10 फिल्मों और सीरीज को भारत में काफी देखा और पसंद किया जा रहा है। यह इस समय ट्रेंड कर रही हैं और इन्हें आप भी इस वीकेंड देखकर अपनी बोरियत को खत्म कर सकते हैं।

prime video
प्राइम वीडियो पर ट्रेंड हो रहीं ये फिल्में-सीरीज

ओटीटी पर फिल्में-सीरीज का क्रेज अब सिनेमाघरों से ज्यादा हो गया है। अगर आप भी वीकेंड पर घर पर बैठकर ही फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो आप प्राइम वीडियो की टॉप 10 फिल्में-सीरीज को देख सकते हैं। हम आपके लिए प्राइम वीडियो की ट्रेंडिंग फिल्में-सीरीज लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपकी बोरियत खत्म हो जाएगी। भारत में इस समय इन फिल्मों और सीरीज को लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं और सबसे खास बात ये है कि टॉप 10 की लिस्ट में साउथ का दबदबा देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में-सीरीज शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf देख क्या बोली पब्लिक? कैसी है राजकुमार-वामिका की फिल्म

ग्राम चिकित्सालय

कॉमेडी सीरीज नंबर 1 पर हैं, जिसका नाम ग्राम चिकित्सालय है और इस सीरीज को पंचायत का लाइट वर्जन कहा जा रहा है।

गैंगर्स

दूसरे नंबर पर गैंगर्स है, जो तमिल भाषा की एक एक्शन फिल्म है, जिसमें कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है।

अ वर्किंग मैन

तीसरे पायदान पर जो फिल्म है, उसका नाम अ वर्किंग मैन है, जिसे आईएमडीबी पर 5.7 रेटिंग भी मिली है।

ओडेला 2

तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है और यह हॉरर थ्रिलर तेलेगु फिल्म चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

अर्जुन सन ऑफ वैजयंतीॉ

ट्रेंडिंग लिस्ट में 5वें नंबर पर तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म अर्जुन सन ऑफ वैजयंती ने अपनी जगह बनाई है।

टेन आवर्स

तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म टेन आवर्स छठे नंबर पर है, जिसकी कहानी सस्पेंस से भरी हुई है। चलती बस और 1 लड़की का मर्डर और फिर इस मर्डर मिस्ट्री को पुलिस सुलझाने में जुट जाती है।

यह भी पढ़ें: कुक ने राजकुमार राव की पत्नी संग किया कुछ ऐसा, एक्टर बोले- ‘अपना बैग पैक कीजिए और…’

वामना

कन्नड़ भाषा की एक्शन फिल्म वामना सातवें नंबर पर है और इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं।

खौफ

इसके साथ 8वें नंबर पर वेब सीरीज खौफ है, जिसमें बिग बॉस 18 की चुम दरांग भी नजर आई थीं।

दुपहिया

9वें नंबर पर वेब सीरीज दुपहिया है, जो एक मजेदार कहानी है और लोगों को खूब हंसा रही है।

पंचायत

कॉमेडी सीरीज में प्राइम वीडियो पर सबसे पहला नाम लोगों की जुबान पर पंचायत का आता है और यह सीरीज अब भी टॉप 10 में ट्रेंड कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई ‘भूल चूक माफ’, कलेक्शन पर पड़ेगा असर?

 

 

 

First published on: May 23, 2025 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.