एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली को टाइम मैगजीन ने बड़ा सम्मान दिया है। उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स की पहली Time 100 Creators List में जगह मिली है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में शामिल होने वाली प्राजक्ता अकेली भारतीय हैं। इस लिस्ट में उनके साथ जय शेट्टी, यूट्यूबर मार्केस ब्राउनली और टिकटॉक स्टार चार्ली डी’एमेलियो जैसे नाम भी हैं।
टाइम 100 क्रिएटर्स लिस्ट में प्राजक्ता
यह लिस्ट 2025 में पहली बार जारी की गई है, जिसमें अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से दुनिया भर के टॉप क्रिएटर्स को शामिल किया गया है। प्राजक्ता को एंटरटेनमेंट कैटेगरी में जगह मिली, जहां उनके साथ टेलर फ्रैंकी पॉल, टेलेन बिग्स और हेइडी वोंग जैसे नाम भी हैं। प्राजक्ता के 7 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और 8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। वह ‘मोस्टली सेन’ नाम से भी मशहूर हैं।
प्राजक्ता ने कहा- ये सम्मान मेरे लिए बहुत खास है
इस उपलब्धि पर प्राजक्ता ने खुशी जताते हुए कहा कि टाइम मैगजीन की पहली टाइम 100 क्रिएटर्स लिस्ट में शामिल होना मेरे लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है। यह सिर्फ मेरे सफर की नहीं बल्कि एक क्रिएटर की जिम्मेदारी और ईमानदारी से कहानी कहने की ताकत की भी पहचान है। मुझे हमेशा लगता है कि कंटेंट क्रिएटर्स दुनिया में पॉजिटिव बदलाव ला सकते हैं, चाहे वह क्लाइमेट चेंज हो, एजुकेशन हो या लोगों को हंसी देना।
कौन हैं प्राजक्ता कोली?
प्राजक्ता ने 2015 में यूट्यूब चैनल शुरू किया था और अपनी कॉमेडी वीडियो से लोगों का दिल जीता। बाद में उन्होंने एक्टिंग में भी कदम रखा, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘खयाली पुलाव’, नेटफ्लिक्स सीरीज ‘मिसमैच्ड’ और फिल्में ‘जुगजुग जीयो’ और ‘नीयत’ में काम किया।’मिसमैच्ड’ सीरीज में डिंपल आहूजा का किरदार निभाकर उन्होंने बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई।
ये भी पढ़ें- Aditya Roy Kapur की वेकेशन की तस्वीरें वायरल, फैंस बोले- ‘सफेद नेल पॉलिश वाली लड़की कौन है?’