राजकुमार राव की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा अपनी अपकमिंग फिल्म फुले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस मूवी में उनके साथ प्रतीक गांधी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया है कि इस हिस्टोरिकल मूवी में काम करना उनके लिए कैसा एक्सपीरियंस था? साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मूवी की स्क्रिप्ट पढ़ते ही वो दंग रह गई थीं। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ से पहले सलमान की 3 नई फिल्मों पर अपडेट, जानें क्यों नहीं कर रहे कॉमेडी फिल्में?
क्या बोलीं पत्रलेखा?
पत्रलेखा और प्रतीक गांधी ने मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएनआई से बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब ये स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो मैं हैरान हो गई थी कि ये कहानी कैसे जिंदा हो गई? फिल्म की कहानी से मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हुई। मैं इस किरदार में पूरी तरह उतर गई थी। कभी-कभी आपको पता नहीं चलता कि किरदार आपके अंदर कब समा जाता है? एक सीन ऐसा था कि मैं उससे इमोशनली जुड़ गई थी और तब मुझे महसूस हुआ कि ये कोई जादुई है। हमने इस मूवी को अप्रैल में शूट किया था, तब बहुत ज्यादा गर्मी थी।’
#WATCH | Mumbai: On her upcoming film ‘Phule’, actress Patralekhaa said, “When this script came to me, I was initially shocked how it came to life… We shot it in April, it was very hot. There were many scenes in the film that affected me a lot. Sometimes, you don’t know when… pic.twitter.com/RcMi5kiAWq
— ANI (@ANI) March 27, 2025
मूवी की कहानी किस पर आधारित?
बता दें मूवी की कहानी ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्री फुले पर आधारित है। पत्रलेखा ने इस मूवी में सावित्रीबाई फुले का किरदार निभाया है जो पहली महिला शिक्षिका और समाज सुधारक थीं। वहीं प्रतीक गांधी ने उनके पति ज्योतिराव फुले का किरदार निभाया है जो महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता थे और जाति विरोधी समाज सुधारक भी थे।
फैंस को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री
मूवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। वहीं मूवी में दोनों की दमदार केमिस्ट्री ने फैंस को भी दिल जीत लिया। पत्रलेखा और प्रतीक ने बखूब अपने किरदारों को निभाते नजर आ रहे हैं। इस मूवी को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया है। ये 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ के बाद अब आमिर खान ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या होने वाला है खास