---विज्ञापन---

CID 2 को मिला नया ACP, पार्थ समथान ने बताया कैसा था परिवार का रिएक्शन

टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो सीआईडी 2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि शो से इतने साल बाद एसीपी प्रद्युमन का किरदार खत्म होने जा रहा है। हालांकि एसीपी प्रद्युमन की जगह अब शो में एसीपी आयुष्मान लेने वाले हैं, जिनका किरदार पार्थ समथान निभाएंगे।

CID 2
CID 2

टीवी पर सबसे ज्यादा चलने वाले सीरियल की लिस्ट में सीआईडी का नाम जरूर आता है। सीआईडी का पार्ट 2 कुछ समय पहले ही छोटे पर्दे पर लौटा है और उसे भी लोग उतना ही प्यार दे रहे हैं। इस बीच CID अपने आने वाले ट्रैक को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि इतने साल तक शो में एसीपी प्रद्युमन के रोल से सबका दिल जीतने वाले एक्टर शिवाजी साटम शो को अलविदा कहने जा रहे हैं और उनको टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर पार्थ समथान रिप्लेस करने जा रहे हैं। पार्थ ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि इस रोल को लेकर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था।

यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा केस में बड़ा ट्विस्ट, प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला दावा! कहा- मोनालिसा लाइमलाइट में…

CID 2 को मिला नया एसीपी

दरअसल, शो में शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन की हत्या दिखाने वाले हैं, जिसके बाद शो में उनकी जगह नए एसीपी की एंट्री होगी। यह नया एसीपी और कोई नहीं बल्कि ‘कसौटी जिंदगी की सीजन 2’के अनुराग बासु यानी पार्थ समथान हैं, जिनके किरदार का नाम एसीपी आयुष्मान होने वाला है। पार्थ का फर्स्ट लुक भी सामने आया है और उन्होंने अपने नए शो और रोल को लेकर बात की है।

CID का हिस्सा बनने पर क्या बोले पार्थ

पार्थ समथान एक जाने-माने टीवी एक्टर हैं, जो म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं और लंबे समय बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में CID का हिस्सा बनने पर पार्थ समथान ने सास बहू और बेटियां से बात करते हुए कहा, ‘बचपन से हमने ये शो देखा है। कितनी दफा, ये शो प्लेआउट भी किया है। ये एक आइकॉनिक शो है जो बहुत सालों से चल रहा है।’

पार्थ का कैसा था रिएक्शन

शिवाजी साटम शुरुआत से CID का हिस्सा रहे हैं और अब उनके बिना तो फैंस शो के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। ऐसे में जब पार्थ समथान के शो में एसीपी की रोल करने के बारे में परिवार का कैसा रिएक्शन था, इस बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा, ‘परिवार के साथ जब चर्चा की गई तो उनको पहला मजाक लगा। जब मैंने उनको सीरियस होकर इस बारे में बताया, तो उन्हें बहुत गर्व था।’

पार्थ का कैसा होगा किरदार

सीआईडी 2 में अपने किरदार के बारे में बताते हुए एक्टर पार्थ समथान ने कहा, ‘एसीपी प्रद्युम्न की इस बड़ी जगह को भरना एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं उन्हें एसीपी आयुष्मान के रूप में रिप्लेस कर रहा हूं। नया किरदार है, नई कहानी है। नए रोमांच और सस्पेंस के साथ हम इस कहानी को आगे बढ़ाएंगे।’

यह भी पढ़ें: धमाके में एसीपी प्रद्युम्न की मौत या कोई सस्पेंस? CID फैंस का फूटा गुस्सा

First published on: Apr 06, 2025 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

CID