Sunday, 19 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Parineeti Chopra के घर गूंजी किलकारियां, शादी के 2 साल बाद पापा बने Raghav Chadha

Parineeti Chopra Raghav Chadha Blessed With Baby: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मम्मी-पापा बन गए हैं. परिणीति चोपड़ा की दिल्ली के एक अस्पताल में डिलीवरी हुई है. एक्ट्रेस ने अपने पहले बेबी को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर कपल ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ रिवील की है.

Parineeti Chopra Raghav Chadha
Parineeti Chopra Raghav Chadha

Parineeti Chopra Raghav Chadha Blessed With Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की प्रेग्नेंसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. परिणीति चोपड़ा के घर किलकारियां गूंजने का फैंस कब से इंतजार कर रहे थे. अब वो इंतजार खतम हो गया ही. एक्ट्रेस को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अब उन्होंने अपने पहले बेबी को जन्म दे दिया है. इस दिवाली पर चड्ढा और चोपड़ा फैमिली में एक और सदस्य की एंट्री हो गई है. बॉलीवुड में दिवाली की सेलिब्रेशन डबल हो गई. परिणीति और राघव दो से तीन होने गए हैं.

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor की दिवाली पार्टी में Ibrahim ने मचाई ‘तबाही’, एक्स हसबैंड के निधन के बाद जश्न में डूबीं लोलो

परिणीति ने बेबी बॉय को दिया जन्म

बताया जा रहा है कि परिणीति का साथ देने के लिए राघव भी अस्पताल पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा के साथ उनके परिवार के लोग भी अस्पताल में ही हैं. राघव अपनी वाइफ को इस वक्त अकेला नहीं छोड़ रहे. वो परिणीति को कम्फर्टेबल महसूस करवाने के लिए उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं. परिणीति चोपड़ा की डिलीवरी हो गई है और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. कपल अपने पहले बेबी का इस दुनिया में वेलकम कर काफी एक्साइटेड हैं और उनकी लाइफ का ये ड्रीम मोमेंट सच हो गया है.

यह भी पढ़ें: ‘मेरा भाई नहीं रहा…’, Pankaj Dheer के निधन से ‘महाभारत’ के दुर्योधन को लगा सदमा; पोस्ट में उतारी भावना

परिणीति और राघव ने शेयर किया खास पोस्ट

कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज खुद शेयर की है. इसमें लिखा है, ‘वो फाइनली आ गया है! हमारा बेबी बॉय. और हमें वाकई पहले की लाइफ याद नहीं है! बाहें भरी और दिल भरे हुए हैं. पहले हम दोनों एक-दूसरे के लिए थे और अब हमारे पास सब कुछ है. आभार के साथ-परिणीति और राघव.’ इस पोस्ट के साथ कपल ने ईविल ऑय इमोजी भी शेयर किया है. परिणीति और राघव का ये पोस्ट बेहद वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स ने तो कपल को बेबी के आने पर बधाई देना भी शुरू कर दिया है.

शादी के दो साल बाद परिणीति के घर आया नन्हा मेहमान

परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 में फैमिली और करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी. अब शादी के 2 साल बाद कपल अपने बेबी का इस दुनिया में वेलकम कर चुके हैं. इस दिवाली पर रौनक कुछ और ही होगी क्योंकि नन्हे मेहमान के पांव परिणीति और राघव के घर पड़ चुके हैं. अब हर तरफ इस खबर के आती की जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.

First published on: Oct 19, 2025 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.