Param Sundari Broke 5 Films’ Records: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा से रोमांस करती हुईं नजर आ रही है। उनकी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने अब तक 30 करोड़ से अधिक की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। भले ही फिल्म ने चौथे दिन कुछ खास कमाई न की हो, लेकिन इसके बावजूद ‘परम सुंदरी’ ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिनमें कुछ फिल्में जान्हवी कपूर की भी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि जान्हवी कपूर की वो कौन-सी 4 फिल्में हैं जिनको पछाड़ कर ‘परम सुंदरी’ आगे निकल गई है।
इन फिल्मों से आगे निकली ‘परम सुंदरी’
Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 30.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ ‘परम सुंदरी’ ने जन्हवी की पिछली कुछ फिल्मों को पछाड़ दिया। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ‘परम सुंदरी’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन जान्हवी कपूर की कुछ पिछली फिल्मों से बेहतर रहा है। लेकिन इसके बाद भी फिल्म 50 करोड़ से अभी दूर है। वीकेंड कलेक्शन के मामले में ‘परम सुंदरी’ ने जान्हवी कपूर की फिल्म ‘रूही’, ‘उलझन’, ‘मिली’ और ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ को पीछे छोड़ दिया है।
Saw Param Sundari last night and I’m genuinely impressed with #JanhviKapoor 👏 Her commercial appeal + solid acting made this a standout performance… she owned every shade, from humour to grace to emotions ✨🔥 pic.twitter.com/uOUcCbIlID
— Sabudana khichadi (@Dishasatra) September 1, 2025
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
‘परम सुंदरी’ ने जहां सिर्फ 4 दिनों में 30.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं फिल्म ‘रूही’ ने 21.93 करोड़ रुपये, ‘उलझन’ ने 9.07 करोड़ रुपये, ‘मिली’ ने 2.82 करोड़ रुपये, और ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ ने 35.55 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। अगर इन आंकड़ों को देखें, तो ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर जान्हवी की अब तक की सबसे मजबूत फिल्मों में से एक है।
यह भी पढ़ें: चौथे दिन धड़ाम से गिरी Param Sundari की कमाई, जानें Day 4 का कलेक्शन
‘परम सुंदरी’ की चुनौती
पहले चार दिनों में 30 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ को अब इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है। रविवार को 10.25 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली ‘परम सुंदरी’ ने सोमवार को सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।