टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी दो साल के ब्रेक के बाद टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेयर की है। एक्ट्रेस ‘धाकड़ बीरा’ नाम के टीवी सीरियल से एक्टिंग शुरू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद दो साल टीवी से ब्रेक लिया था। वहीं अब सेट पर लौटते ही एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं। उन्हें सेट पर पहुंचते ही अपने जुड़वा बच्चों की फिक्र सताने लगी। पंखुड़ी ने इंटरव्यू में अपने कमबैक पर भी बात की।
शो के किरदार के बारे में की बात
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘धाकड़ बीरा’ में वो एक मां का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘क्या कसूर है अमाल का’ के बाद ये किरदार उनके दिल के बेहद करीब है। इस किरदार ने मुझे काफी भावुक भी किया। मैंने जब पहली बार सीरियल के सीन्स सुने तो ये मेरे दिल को छू गए थे। खासकर इस बात के बाद जब मैं एक मां होकर टीवी में भी मां का किरदार निभा रही हूं। वहीं पंखुड़ी के कमबैक से उनके फैंस काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप डेब्यू के बाद सलमान खान ने बदली किस्मत, आज हैं टॉप एक्ट्रेस; नेटवर्थ में पति को देती हैं टक्कर