Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वैसे तो अक्सर ही कश्मीर में अटैक की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार जो हुआ है, वो दिल चीर देने वाला है। इस हमले में 26 आम लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 17 के करीब लोग घायल हैं। पहलगाम हमले से पूरा देश गुस्से में है और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी सोशल मीडिया पर इस हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की है और मरने वालों के परिवार प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद यूजर्स के निशाने पर वाणी-फवाद, Abir Gulal को बैन करने की उठी मांग
आलिया भट्ट
पहलगाम आतंकी हमले पर अपना दर्द जाहिर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है। मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। जय हिंद!’
करीना कपूर
इस हमले पर एक्ट्रेस करीना कपूर का भी दिल टूट गया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए स्टोरी में लिखा,’पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल टूट गया है। पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं।’
कंगना रनौत
कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय बड़ी बेबाकी के साथ रखती हैं और इस आतंकी हमले से भी एक्ट्रेस काफी नाराज हैं। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘उन्होंने उन नागरिकों पर गोलियां चलाईं जिनके पास बचाव के लिए कुछ नहीं था, इतिहास में हर युद्ध युद्ध के मैदान में ही लड़ा गया है, जब से इन नापाकों के पास हथियार हैं, वे निहत्थे निर्दोष लोगों पर गोली चला रहे हैं, इन कायरों से कैसे लड़ा जाए, जो युद्ध के मैदान के बाहर ही लड़ना चाहते हैं।’
अनुष्का शर्मा
भले ही अनुष्का शर्मा अब अपने बच्चों के साथ लंदन में रहती हैं, लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले से दिल बहुत दुखी है। पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं। ये एक भयानक हमला है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।’
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस आंतकी हमले की निंदा की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए मैं स्तब्ध और दुखी हूं। कायर, ट्रिगर खुश, बेजान रूप से प्रशिक्षित राक्षस गलत सूचना के आधार पर अन्याय के बर्बर कृत्यों को अंजाम देने के मिशन पर हैं। कर्तव्य की आड़ में। मैं न्याय के लिए प्रार्थना करता हूं लेकिन मुझे डर है कि इस बार इस तरह के बार-बार होने वाले आतंकवादी और दुष्ट कृत्यों से पैदा हुए इस गुस्से को शांत करने के लिए कुछ भी पर्याप्त नहीं होगा। हमने जिन लोगों को खोया है और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। आपके लोग आपके साथ हैं। हम आपके साथ शोक मना रहे हैं। ईश्वर आपको इस अकल्पनीय दर्द से उबरने में शक्ति दे।’
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है और उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘कश्मीर के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकी हमले से मैं स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’
यह भी पढ़ें: सलमान से लेकर शाहरुख तक, ये बॉलीवुड फिल्में पहलगाम में हुई शूट