OTT Upcoming Release 2025: साल 2024 को खत्म होने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हुए हैं। नए साल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनोरंजन जगत में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के लिए भी आने वाला साल काफी मजेदार रहने वाला है। इस साल का सुपरहिट ओटीटी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इन्हें आप आराम से घर में बैठकर देख सकते हैं। आइए बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आने वाले साल में रिलीज होने वाली हैं।
डॉन्ट डाई (Don’t Die)
अमेरिका के फेमस बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन के रियल लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री “डॉन्ट डाई: मैन हू वांट्स टू लिव फॉरएवर” 1 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस डॉक्यूमेंट्री में जॉनसन की लाइफस्टाइल और उनकी खोज को दिखाया जाएगा।
पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2)
साल 2020 में रिलीज हुई सुपरहिट वेब सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन 4 साल के बाद जनवरी 2025 में रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। जयदीप अहलावत की क्राइम थ्रिलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नाइट एजेंट सीजन 2 (Night Agent 2)
पीटर सदरलैंड स्टारर स्पाई थ्रिलर नाइट एजेंट का दूसरा सीजन 23 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में शानदार कहानी और एक्शन सीक्वेंस को दिखाया जाएगा।
ठुकरा के मेरा प्यार 2 (Thukra Ke Mera Pyaar 2)
साल 2024 के लास्च में डिज्नी+ हॉटस्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार को रिलीज किया गया है। इस सीरीज के दूसरे सीजन को साल 2025 में रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट अभी अनाउंन्स नहीं की गई है।
द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man Season 3)
सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन को साल 2025 में प्राइम वीडियो पर रिलीज किाया जाएगा। मनोज बाजपेयी की एक्शन ड्रामा सीरीज का फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं।
प्रीतम पेडरो (Pritam Pedro)
राजकुमार हिरानी अपनी पहली वेब सीरीज प्रीतम पेडरो को साल 2025 में रिलीज करेंगे। विक्रांत मैसी और अरशद वारसी स्टार्स की यह क्राइम थ्रिलर डिज्नी+ हॉटस्टार का फैंस भी इंतजार कर रहे हैं।
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 (Stranger Things 5)
नेटफ्लिक्स की मोस्ट फेवरेट वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां सीजन साल 2025 के अक्टूबर या नवंबर में रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज एक फैंटेसी-थ्रिलर ड्रामा है और फैंस के बीच काफी क्रेज है।
द ट्रायल्स सीजन 2 (The Trials 2)
काजोल का कोर्टरूम ड्रामा द ट्रायल्स का दूसरा सीजन साल 2025 में रिलीज किया जाएगा। ये सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
यह भी पढे़ं: ‘मैं मां की गोद में सर रखके नहीं सो सकता..’ मां को याद करके Arjun Kapoor का छलका दर्द
स्टारडम (Stardom)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज स्टारडम साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
मटका किंग (Matka King)
विजय वर्मा की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मटका किंग को साल 2025 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, रिलीज डेट की कोई अपडेट नहीं आया है।
डब्बा कार्टल (Dabba Cartal)
शबाना आजमी, ज्योतिका, और शालिनी पांडे स्टारर डब्बा कार्टल साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज ड्रग तस्करी के मुद्दे को लेकर बनाई गई है।
पुष्पा 2 (Pushpa 2)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 थिएटर के बाद साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का ओटीटी प्रीमियर की अनाउंसमेंट जल्द ही किया जाएगा।
यह भी पढे़ं: फेमस एक्ट्रेस ने अपने साथी एक्टर पर लगाया सनसनीखेज आरोप, दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मुकदमा