---विज्ञापन---

OTT Releases this week: ओटीटी पर इस हफ्ते आएंगी ये 5 नई फिल्में, 2 नंबर वाली हिला देगी दिमाग!

OTT Releases this week: मार्च के पहले वीक में भी एक साथ 5 फिल्में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। एक्शन-रोमांस समेत इन फिल्मों में आपको कॉमेडी का भी डोज मिलने वाला है।

Thandel
ओटीटी न्यू रिलीज मूवीज

OTT Releases this week: मार्च के पहला हफ्ता है और इस वीक ओटीटी पर कई शानदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। 3 मार्च से 9 मार्च तक ओटीटी पर आने वाली फिल्मों की लिस्ट आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह फिल्में इस वीक आपको बोर नहीं होने देने वाली हैं, क्योंकि इस बार ओटीटी पर एक्शन-रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी की भी डोज मिलने वाला है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर वीक नई फिल्में आती हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। मार्च के पहले वीक में भी एक साथ 7 फिल्में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। आइए बतातें है कि कौन-कौन-सी फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor की इस फिल्म में 8 करोड़ का घाटा, दाऊद की बहन बनकर भी बॉक्स ऑफिस पर हुईं फ्लॉप

Vidaamuyarchi

तमिल फिल्म ‘विदामुयार्ची’ थियेटर के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है, जिसमें साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार और तृषा कृष्णन लीड रोल में हैं। नेटफ्लिक्स पर ‘विदामुयार्ची'(Vidaamuyarchi)3 मार्च यानी आज से ही स्ट्रीम हो गई है, अगर आपको भी एक्शन-थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो यह आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

Rekhachithram- SonyLIV

साल 2025 की सफल मलयालम फिल्म ‘रेखाचित्रम’ भी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है, यह एक मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म है। ममूटी स्टारर ‘रेखाचित्रम’ सोनी लिव पर 7 मार्च को स्ट्रीम होगी। अगर आपको भी मिस्ट्री क्राइम से भरी फिल्में देखना पसंद है, तो आप इसे अपनी वॉच लिस्ट में एड कर सकते हैं।

Nadaaniyan (OTT Releases this week)

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान इन दोनों स्टारकिड्स की फिल्म ‘नादानियां’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सीधे दस्तक देने वाली है। कॉलेज रोमांस और ड्रामा से भरी यह मूवी 7 मार्च को ही ओटीटी पर आएगी। इस फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।

Thandel

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की तेलुगु फिल्म ‘थंडेल’ एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसने थियेटर पर तो लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका कुछ फैंस को इंतजार भी था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च यानी शुक्रवार के दिन स्ट्रीम होगी।

Plankton: The Movie

इस हफ्ते ओटीटी पर एक अमेरिकी एनिमेटेड म्यूजिकल मूवी आने वाली है, जो एक कॉमेडी फिल्म भी होगी। यह फिल्म टेलीविजन श्रृंखला स्पंजबॉब स्क्वेयरपैंट्स पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म भी 7 मार्च को दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena पर क्यों भड़की ‘वायरल भाभी’? हेमा शर्मा ने कपल पर लगाए कई आरोप

 

First published on: Mar 03, 2025 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.