OTT Releases in April 2025: अप्रैल महीने में थियेटर के साथ-साथ ओटीटी पर खूब धमाका होने वाला है। इस महीने एक से बढ़कर एक सीरीज, फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाले हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जिओ हॉटस्टार समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी और सीरीज आने वाली हैं।
1. चमक: द कन्क्लूजन
ये म्यूज़िकल थ्रिलर वेब सीरीज़ अपने पहले सीज़न की सफलता के बाद दूसरे सीज़न के साथ कमबैक कर रही है। चमक द कन्क्लूजन की कहानी एक यंग रैपर काला (परमवीर सिंह चीमा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की हत्या के पीछे की सच्चाई उजागर करने के लिए पंजाब लौटता है। सोनीलिव पर ये 4अप्रैल को आएगी।
2. टेस्ट
4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म ‘टेस्ट’ आने वाली है। इस फिल्म में आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ लीड रोल में हैं। यह फ़िल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि में तीन किरदारों की लाइफ के इर्दगिर्द घूमती है।.
3. अदृश्यम 2 – द इनविज़िबल हीरोज
सोनीलिव पर स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज़ अदृश्यम का दूसरा सीज़न आ रहा है, जिसमें पूजा गौर और एजाज खान अहम किरदारों में नजर आएंगे। सीरीज़ में जासूसी की दुनिया के रहस्यों और रोमांचक घटनाओं को दर्शाया गया है और ये 4अप्रैल को स्ट्रीम होगी।
4. किंग्सटन
तमिल फैंटेसी-हॉरर फ़िल्म ‘किंग्सटन’ की कहानी एक रहस्यमयी गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अजीब घटनाएं होती हैं। यह फ़िल्म पहले 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 4 अप्रैल को आ रही है।
5. बॉन्ड्समैन
3 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी।यह एक अमेरिकी एक्शन-हॉरर वेब सीरीज़ है, जिसमें एक बाउंटी हंटर की कहानी दिखाई गई है, जो लूसीफर के साथ गलती से एक खतरनाक डील कर बैठता है।
6. छोरी 2
11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर नुसरत भरूचा की छोरी 2 रिलीज होगी। ये 2021 में आई हॉरर फ़िल्म ‘छोरी’ का सीक्वल है। फिल्म में सोहा अली खान भी लीड रोल में नजर आएंगी। कहानी अलौकिक शक्तियों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां की लड़ाई को दर्शाती है।
7. छावा
इस लिस्ट में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म छावा भी शुमार है। ये मूवी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, सिनेमाघरों में सफलता के बाद, यह फ़िल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए रेडी है। खबरें हैं कि ये फिल्म अप्रैल,2025 में नेटफ्लिक्स पर आएगी।
8. ज्वेल थीफ
25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की अपकमिंग एक्शन-सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में एक शातिर ठग और खतरनाक माफिया बॉस के बीच की कहानी को दिखाया जाएगा।