OTT Most-Watched This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में-सीरीज और शोज स्ट्रीम होते हैं और उनमें से कुछ को लोग काफी पसंद भी करते हैं। हर हफ्ते शोज को व्यूज के हिसाब से रेटिंग दी जाती है और एक रिपोर्ट ऑरमेक्स पर हर वीक आती है। इस हफ्ते की भी ऑरमेक्स रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें इस हफ्ते नंबर पर 1 उस सीरीज ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, जो पिछले हफ्ते भी टॉप पर थी। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते टॉप 10 में किन शोज ने अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर रोए सूरज पंचोली, Kesari Veer ट्रेलर लॉन्च कर क्यों छलके ‘हीरो’ के आंसू?
इस हफ्ते टॉप 5 रहे ये शोज
ऑरमैक्स मीडिया ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें इस हफ्ते देखी गई फिल्में, सीरीज और शोज के नाम शुमार है। टॉप 5 में कौन-कौन से शोज के नाम है, आइए आपको बताते हैं। लीजेंड ऑफ हनुमान पिछले हफ्ते की तरह इस वीक भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। टॉप 2 में मलाइका अरोड़ा का डांस शो इस वीक भी अपनी जगह बनाए हुए है। टॉप 3 में ज्वेल थीफ है, जो नेटफ्लिक्स पर हाल ही में स्ट्रीम हुई है, इसमें चोर-पुलिस की कहानी है। नंबर 4 पर माई गर्लफ्रेंड इज और नंबर 5 में द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 है।
1. लीजेंड ऑफ हनुमान (जियोकोटस्टार)
2. हिप हॉप इंडिया एस2 (अमेजन एमएक्स प्लेयर)
3. ज्वेल थीफ-द… (नेटफ्लिक्स)
4. माई गर्लफ्रेंड इज… (अमेजन एमएक्स प्लेयर)
5. द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 (जियोटेटस्टार)
आखिरी 5 में शामिल हुए ये शोज
6. डेयरडेविल: बॉर्न अगेन (जियोहॉटस्टार)
7. खौफ (अमेजन प्राइम वीडियो)
8. बैटलग्राउंड(अमेजन एमएक्स प्लेयर)
9. कैंपस रीट्स 55 (अमेजन एमएक्स प्लेयर)
10. द व्हील ऑफ टाइम 53 (अमेजन प्राइम वीडियो)
हालांकि नंबर 7 में अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज खौफ है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और उम्मीद है कि ये सीरीज आने वाले वक्त में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगी।
यह भी पढ़ें: पॉपुलर यूट्यूबर कपल के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, Khushi Choudhary दूसरी बार बनीं मां