Aashram 4: ओटीटी पर पिछले 3 हफ्ते से एक ‘बदनाम’ सीरीज को लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं, जो लगातार नंबर 1 पर बनी हुई है। एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई इस क्राइम ड्रामा सीरीज ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। 27 फरवरी को ओटीटी पर एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 स्ट्रीम हुआ है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया है। बॉबी देओल को बाबा निराला के रोल में दर्शकों ने काफी पसंद किया है और लोगों के मन सवाल है कि क्या सीरीज का एंड हो गया है। मगर इस बीच आश्रम सीरीज के लवर्स के लिए खुशखबरी सामने आई है, आश्रम सीरीज के सीजन 4 पर बड़ा हिंट मिला है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘सिकंदर’ में ‘गजनी’ जैसा सरप्राइज, डायरेक्टर का फिल्म की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा
भोपा स्वामी ने आश्रम 4 की बात
बॉबी देओल के अलावा इस सीरीज में उनके साथी भोपा स्वामी का रोल निभाने वाले एक्टर चंदन रॉय सान्याल को भी उनके काम के लिए खूब सराहा गया है। सीरीज की सक्सेस को लेकर एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू में खुलकर बात की। इस बीच भोपा स्वामी फेम एक्टर ने आश्रम के सीजन 4 को लेकर भी हिंट दिया है, उन्होंने कहा कि अगले सीजन में उनके रोल में इंटरेस्टिंग टर्न आएंगे।
आश्रम सीजन 4 की कहानी होगी दिलचस्प
भोपा स्वामी एक्टर चंदन रॉय सन्याल ने हाल ही में मिड डे से बातचीत में आश्रम सीजन 4 पर बात करते हुए कहा कि ये तो राइटर पर ही डिपेंड करेगा और फिलहाल उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि अगले सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा। भोपा स्वामी फेम चंदन बोले- ‘मुझे भरोसा है कि राइटर और जादू पैदा करेंगे, क्योंकि यह सीजन काफी शानदार तरीके से खत्म हुआ है।’
सीरीज की सक्सेस पर बोले भोपा स्वामी
दमदार एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले एक्टर चंदन रॉय सन्याल ने इस दौरान सीरीज आश्रम की सक्सेस को लेकर भी बात की। एक्टर ने कहा कि उनको यह मालूम था कि यह एक शानदार कहानी है, लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि लोग इसे इस कदर पसंद करेगी और यह सीरीज ब्लॉकबस्टर बन जाएगी। आश्रम 3 पार्ट 2 में बाबा निराला का पर्दाफाश हो गया है और उसके साथ से उसकी सत्ता भी चली गई है। भोपा स्वामी अब आश्रम के नए बाबा बन गए हैं, इस सीजन ने लोगों का दिल जीत लिया है। अब फैंस इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही ‘सिकंदर’ का धमाल, USA में एडवांस बुकिंग से मेकर्स हुए मालामाल