भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इस माहौल में एक फिल्म की अनाउंसमेंट ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की इस फिल्म का पोस्टर जैसे ही सामने आया, लोगों ने इसकी टाइमिंग और प्रेजेन्टेशन को लेकर आलोचना करना शुरू कर दिया है। फिल्म हाल ही में हुए भारतीय सेना के जवाबी ऑपरेशन पर आधारित बताई गई। लेकिन युद्ध जैसी गंभीर स्थिति में इसे प्रचार का जरिया बताकर लोग फिल्म की टीन की निंदा कर रहे हैं।
भारत-पाक तनाव के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’
पिछले कुछ हफ्ते भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 निर्दोषों की जान चली गई। इसके बाद भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई। इसका नाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर। इस ऑपरेशन में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव और बढ़ गया है।
फिल्म अनाउंसमेंट से मचा बवाल
भारत और पाकिस्तान के बीच लगाकार तनाव के बीच प्रोडक्शन हाउस निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट कर दी है। इंस्टाग्राम पर वायरल भयानी जैसे पेजों ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि यह फिल्म भारत की सबसे साहसिक स्ट्राइक पर आधारित होगी।
वायरल पोस्टर की लोगों ने की आलोचना
फिल्म के पोस्टर में एक महिला सैनिक दिखाई दे रही है। महिला युद्धभूमि में खड़ी होकर सिंदूर लगा रही है। बैकग्राउंड में टैंक, लड़ाकू विमान और कंटीले तार नजर आ रहे हैं। पोस्टर में ‘भारत माता की जय’ भी लिखा गया है। लेकिन टीम द्वारा इस तरह से पोस्टर शेयर करना लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। इसकी टाइमिंग और संवेदनशीला पर फिल्म बनाने को लेकर बवाल मचाना शुरू हो गया। कई यूजर्स ने इसे ‘शर्मनाक’, ‘असंवेदनशील’ और ‘पूंजीवादी मुनाफाखोरी’ बताया। एक यूजर ने लिखा, “युद्ध के बीच इस तरह की फिल्म की घोषणा करना भावनाओं से खिलवाड़ है।”
निर्माता ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने पर प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से माफीनामा भरा बयान जारी किया। माफी मांगते हुए लिखा, “हमारा मकसद किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था। यह फिल्म भारतीय सेना की बहादुरी से प्रेरित है और इसका उद्देश्य सिर्फ उनकी कहानी को दिखाना है।” निर्माताओं ने कहा कि उन्हें एहसास है कि गलत टाइमिंग से लोगों को चोट पहुंचीं हैं। इसके लिए उन्होंने दिल से माफी मांगी है। उन्होंने यह भी लिखा कि यह प्रोजेक्ट फेमस होने के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए सम्मान की भावना से बनाए जाने का प्लान था।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan Stabbing Case: आरोपी शरीफुल इस्लाम ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, मुंबई कोर्ट में लगाई गुहार
कास्ट का अब तक खुलासा नहीं
हालांकि, कहा जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी करेंगे। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि फिल्म में कौन-कौन से स्टार्स नजर आएंगे। पोस्टर देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एक महिला केंद्रित फिल्म हो सकती है।
यह भी पढे़ं: Met Gala में शाहरुख खान के लुक पर फिदा हुईं कार्दशियन, सोशल मीडिया पर की तारीफ