22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। अब इस हमले के बदले में भारतीय सेना ने सख्त कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की गई। इन हमलों में आतंकी बंकर और कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में अब तक 17 आतंकियों के मारे जाने और 60 से अधिक के घायल होने की खबर है। इस ऑपरेशन पर बॉलीवुड के स्टार्स के रिएक्शन्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं किसने क्या बोला है…
रितेश देशमुख
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। एक्टर रितेश देशमुख ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जय हिंद की सेना… भारत माता की जय!!! #OperationSindoor” इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सेना की कार्रवाई का समर्थन किया और देश के साथ एकजुटता दिखाई।
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
मधुर भंडारकर
फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “हमारी दुआएं सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र, एक साथ खड़ा है। जय हिंद, वंदे मातरम्।” उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी उनके इस समर्थन की सराहना कर रहे हैं।
Our prayers are with our forces. One nation, together we stand. Jai Hind, Vande Mataram. 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/IyiOX8hqma
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 6, 2025
मनोज तिवारी
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “22 अप्रैल: मोदी को बता देना? 07 मई: मोदी ने बता दिया।” उनके इस ट्वीट को भी जनता ने भी अपने रिएक्शन्स दिए हैं।
22 April: मोदी को बता देना ?
07 May: मोदी ने बता दिया #oprationsindoor pic.twitter.com/3Mb2dlPmJ5
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
अमिताभ बच्चन
शहंशाह अमिताभ बच्चन ने रात दो बजे एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की। हालांकि उन्होंने कुछ सीधे तौर पर नहीं कहा, लेकिन उनके इस क्रिप्टिक संदेश को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर देखा जा रहा है, जिस पर फिलहाल वे खुद चुप्पी साधे हुए हैं।
T 5371 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 6, 2025
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने सेना के साहस की सराहना करते हुए ट्वीट किया, “धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे। भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे।” उनका ये पोस्ट देश के उन तमाम लोगों की भावना को दर्शाती है जो आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख चाहते हैं।
Dear World,
Just Remember — India is striking back & setting an example loud & clear that- “Terrorism Wont be Tolerated Anymore” https://t.co/nt0to8H2w5
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 7, 2025
यह भी पढे़ं: Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: ‘रेड 2’ का दबदबा बरकरार, डराने में नाकाम रही ‘द भूतनी’, जानें कैसी रही कमाई
सोनू सूद
सोनू सूद ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने लिखा, “तुमको हमने घर में घुसकर मारा है… हमने कब्र तुम्हारी खोदी है… पाकिस्तान को समझना होगा कि भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है… समझे बेटा पाकिस्तान”
यह भी पढे़ं: रॉयल लुक से छा गई अंबानी की लाडली, हीरों के हार ने खींचा ध्यान