Blockbuster Film: पिछले कई सालों से साउथ फिल्में बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही हैं और जमकर कमाई कर रही हैं. बाहुबली और केजीएफ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताबड़तोड़ कमाई से न जाने कितनी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लो बजट फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने इन सबको धूल चटा दिया है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे कर दिया है.
आपके मन में भी यही सवाल होगा कि ऐसी कौनसी फिल्म है, जिसने केजीएफ और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, तो बता दें कि कम बजट में बनी इस फिल्म का नाम ‘कांतारा चैप्टर 1’, जो हाल ही में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारतीय भाषाओं में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘कांतारा’ बनी है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2022 में आया था. इसी के साथ कम से कम बजट में तैयार हुई ‘कांतारा’ ने एक और इतिहास रच दिया है.

इसके आगे सब फेल
बता दें कि साल 2022 में आई फिल्म कांतारा को बनाने में मात्र 16 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वहीं इसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसी तरह कांतारा: चैप्टर 1 ने भी बोस ऑफिस पर तहलका मचा दिया. दोनों फिल्मों की कमाई को मिलाया जाए तो ये इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म उभरकर आती है. ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसकी कहानी ने विशेषकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. बता दें कि कमाई के मामले में फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए ऐ फिल्म अब इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में यह फिल्म पहले नंबर पर आ गई है.