Sunday, 16 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

आम्रपाली दुबे को पायल पहनाते दिखे निरहुआ, जी भर के किया रोमांस, मिले 290 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua and Amrapali Dubey Bhojpuri Song: भोजपुरी के स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का सुपहिट भोजपुरी सॉन्ग फिर से फैंस के बीच पॉपुलर हो रहा है.

Nirahua and Amrapali Dubey Bhojpuri Song

Nirahua and Amrapali Dubey Bhojpuri Song: भोजपुरी के स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव पिछले कुछ दिनों से बिहार चुनाव को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने खेसारी लाल के चुनाव हारने पर उन्हें खास नसीहत दी. जहां एक तरफ निरहुआ अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके फैंस के बीच निरहुआ का सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग काफी सुना जा रहा है. इस गाने में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को पायल पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने को यूट्यूब पर मिलियन्स में व्यूज मिले हैं.

यूट्यूब पर मिले 298 मिलियन व्यूज

निरहुआ और आम्रपाली दुबे के सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल ‘मैरून कलर साड़िया’ है. पिछले साल रिलीज हुआ ये गाना एक बार फिर से फैंस के बीच काफी ज्यादा सुना जा रहा है. दरअसल, इस समय शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में बारात से लेकर संगीत के फंक्शन तक निरहुआ और आम्रपाली दुबे का ‘मैरून कलर साड़िया’ सॉन्ग सुना जा रहा है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 298 मिलियन (29.8 करोड़) बार देखा जा चुका है.

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी

बता दें कि भोजपुरी सॉन्ग ‘मैरून कलर साड़िया’ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘फसल’ का एक रोमांटिक गाना है. इस गाने में निरहुआ अपनी पत्नी आम्रपाली दुबे के पैरों में पायल पहनाते और रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा की तरह कमाल लग रही है. लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

किसने गाया ये गाना

फिल्म ‘फसल’ के ‘मैरून कलर साड़िया’ सॉन्ग को फेमस सिंगर नीलकमल सिंह और कल्पाना ने गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. ये गाना पिछले साल Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

First published on: Nov 16, 2025 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.