Netflix Trending Movie: कोरोना काल के बाद से ही थियेटर से ज्यादा अब फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमाल कर रही हैं। खासतौर पर जिन फिल्मों को थियेटर में दर्शक नहीं मिल रहे हैं, वो ओटीटी प्लेटफॉर्म की पहली पसंद बन जा रही है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि साल 2025 की एक फिल्म ने 3 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। महज 1 दिन के अंदर की यह फिल्म नेटफ्लिक्स की सबसे ट्रेडिंग फिल्म बन गई है, जिसे लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Zohra Jabeen Song: आ गया सिकंदर का ‘जोहरा-जबीन’, सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री देख क्या बोले यूजर्स?
185 करोड़ में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म (Netflix Trending Movie)
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया है। आलम यह है कि फिल्म अपना बजट तक पार नहीं कर पाई है और ओटीटी पर फिल्म इस समय ट्रेंड हो रही है। यह एक तमिल फिल्म है, जिसमें सालों बाद साउथ की मशहूर जोड़ी साथ में नजर आई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड 103.48 करोड़ की कमाई की है, जबकि इसको मेकर्स ने करीबन 185 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया था।
सुपरस्टार की फिल्म की क्या है कहानी? (Netflix Trending Movie)
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का एक्शन अवतार इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिला। इसमें में अजित कुमार के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तृषा कृष्णन लीड रोल में दिखी हैं। इन दोनों की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शक नहीं मिली। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म 1997 में आई अमेरिकी फिल्म ब्रेकडाउन से प्रेरित है, जिसमें अपनी वाइफ को बचाने के मिशन पर निकले एक शख्स की कहानी है।
नेटफ्लिक्स पर हो रही ट्रेंड
अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘विदामुयार्ची’ 3 मार्च को ओटीटी पर आई है और आते ही इसने धमाका कर दिया है। ‘विदामुयार्ची’ की कहानी लोगों को पसंद आ रही है और यही वजह है कि महज एक दिन के अंदर ही यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़ें: बर्थडे पर पोल्का डोट ड्रेस पहने दिखीं PAK एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी रूमर्स को मिली हवा