Netflix Trending Film: थियेटर से ज्यादा अब ओटीटी मूवीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है हर हफ्ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं। इस हफ्ते शुक्रवार यानी 7 मार्च को कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें से 1 फिल्म ने आते ही नेटफ्लिक्स पर अपना जादू चला दिया है। सिर्फ 1 दिन बाद ही यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड करने लगी है।यह एक रोमांटिक मूवी है, जो जेनजी रोमांस देखने को मिला है और यह फिल्म सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम की गई है।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 Jaipur: आईफा में दिखा ‘डाकू महाराज’ का ‘कसाई’, कहा- 34 साल में पहली बार..
नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही फिल्म (Netflix Trending Film)
नेटफ्लिक्स पर इस समय नंबर 1 पर एक फिल्म ट्रेंड कर रही है, जो ओटीटी पर 7 मार्च 2025 को रिलीज हुई है। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी ट्रेडिंग फिल्म के बारे में बताया है। नेटफ्लिक्स पर अभी साउथ की फिल्म विदामुयारची नंबर 1 पर ट्रेंड हो रही थी, मगर फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। ‘नादानियां’ टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर 1 पर आ गई है, इसने पुष्पा 2 और लकी भास्कर, धूम धाम को भी पछाड़ दिया है।
क्या है नादानियां की कहानी
नादानियां एक जेनजी लव स्टोरी है, जिसका निर्माण करण जौहर के धर्मा बैनर तले किया गया है। नादानियां की कहानी एक दिल्ली के एलिट कॉलेज है, जिसमें अमीर बच्चे पढ़ते हैं। फिल्म की हीरोइन पिया जयसिंह है, जो 18 साल की हैं। हीरो का नाम अर्जुन मेहता है, जिसे पिया अपना नकली बॉयफ्रेंड बताती है, ताकि वो अपनी दोनों बेस्टफ्रेंड्स की गलतफहमी को दूर कर सके। बस यही फिल्म की कहानी है, लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब हीरो एक दिन सबके सामने पिया का राज खोल देता है। कहानी आगे क्या मोड़ लेती है, वो देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को देखना पड़ेगा।
1 स्टारकिड ने किया डेब्यू
नादानियां से सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया है और उनके साथ फिल्म में एक और स्टारकिड खुशी कपूर नजर आई हैं। इन दोनों के अलावा सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दिया मिर्जा जैसे दिग्गज स्टार्स नजर आए हैं और खुशी और इब्राहिम की प्रिंसिपल अर्चना पूरन सिंह बनी हैं, जिनका नाम मिसेज ब्रिगेंजा मल्होत्रा है।
यह भी पढ़ें: 500 करोड़ पार करने वाली 2025 की पहली फिल्म बनी Chhaava, महज 22 दिन में बनाया रिकॉर्ड