TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Aditya-Sara में रोमांस-शादी का गजब संयोग, Kapil Sharma के शो में सैफ की बेटी की फिसली जुबान!

नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के बीच गजब संयोग देखने को मिला। इसी बीच एक्ट्रेस की जुबान भी फिसल गई। आइए आपको भी इस मजेदार किस्से के बारे में बताते हैं और ये भी बताते हैं कि वो संयोग क्या था?

Photo Credit- Instagram

नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है। हाल ही में शो का दूसरा एपिसोड रिलीज किया गया। इसमें ‘मैट्रो इन दिनों’ की स्टारकास्ट नजर आई। वहीं इस दौरान आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान में रोमांस और शादी का गजब संयोग देखने को मिला। जिसे देखकर हर कोई हैरान भी रह गया। इसी बीच सारा अली खान की जुबान भी फिसल गई, जिसके बाद हर कोई हंसने लगा। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर दोनों स्टार्स में ये संयोग क्या है?

यह भी पढ़ें: घरवालों का विरोध, भागकर शादी… ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक्टर की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं

आदित्य रॉय के साथ संयोग

दरअसल शो के एक सेगमेंट में कपिल शर्मा ने आदित्य रॉय कपूर से बात करते हुए कहा कि आप जिस भी एक्ट्रेस के साथ मूवी में रोमांस करते हैं उसकी रियल लाइफ में शादी हो जाती है। कपिल ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कैटरीना कैफ के साथ आपने ‘फितूर’, आलिया भट्ट के साथ ‘कलंक’ और शोभिता धूलिपाला के साथ आपने ‘नाइट मैनेजर’ में काम किया और तीनों की शादी हो गई। तो क्या हम ये समझे कि अगला नंबर सारा का लगने वाला है। इस पर सारा अली खान ने पलटवार करते हुए अपने संयोग की भी बात की।

सारा अली की फिसली जुबान

सारा ने कहा कि मैंने भी जिस एक्टर के साथ काम किया है उसकी शादी हो गई। इस दौरान एक्ट्रेस की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा, ‘मैंने जब रणवीर से शादी की’ इतना बोलते ही सारा चुप हो गईं और सब हंसने लगे। हालांकि एक्ट्रेस ने इस इंसीडेंट को अच्छे से संभाला। इसके बाद सारा ने कहा कि आदित्य के साथ जो संयोग हैं वो मेरे साथ भी हैं। मैंने रणवीर सिंह, विक्रांत मैसी और वरुण धवन के साथ किया तीनों की शादी हो गई। तो आप ये भी बोल सकते हैं कि अगल नंबर मेरा नहीं आदित्य का लग सकता है।

इस दिन रिलीज होगी सारा-आदित्य की मूवी

आदित्य और सारा के बीच इस संयोग को देख हर कोई हैरान रह गया। बता दें सारा और आदित्य अनुराग बासु की अपकमिंग फिल्म ‘मैट्रो इन दिनों’ में रोमांस करते दिखाई देंगे। मूवी में इनके साथ-साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। ये मूवी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: कभी तंगी में बीता बचपन, आज ‘कॉमेडी क्वीन’ बनकर बटोर रहीं दौलत-शोहरत; पहचाना कौन?

First published on: Jul 02, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.