Mrunal Thakur Rejected Aamir Khan Film: इन दिनों अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में नजर आ रही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक लगातार सुर्खियों में है। एक तरफ जहां वो ‘सन ऑफ सरदार’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, दूसरी तरफ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। मृणाल को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह साउथ फिल्मों के स्टार धनुष को डेट कर रही हैं। मृणाल ठाकुर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मराठी से लेकर हिंदी और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मृणाल ठाकुर को अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में आमिर खान की फिल्म में काम करने का मौका मिला था? लेकिन उन्होंने उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
मृणाल ने आमिर की फिल्म को कहा ‘NO’
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने बताया कि फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए ऑडिशन दिया था। फिल्म के लिए दिया गया उनका ये ऑडिशन मेकर्स को बहुत अच्छा लगा था। इसके बाद मृणाल ने इस फिल्म के लिए आमिर के साथ लुक टेस्ट भी दिया था। लेकिन इसी बीच मृणाल ठाकुर को ‘लव सोनिया’ के लिए चुन लिया गया। ‘लव सोनिया’ की कहानी मृणाल ठाकुर को ज्यादा पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म को करने का फैसला किया। इसलिए उन्होंने आमिर की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को मना कर दिया, जिसके बाद फिल्म में वो किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: दीपवीर की शादी पर बड़ा खुलासा, रणवीर की मेहंदी डिजाइन में दीपिका के साथ ये औरतें भी शामिल
मृणाल ठाकुर का एक्टिंग करियर
बता दें कि मृणाल ठाकुर ने 2018 में फिल्म ‘लव सोनिया’ से ही अपने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में लोगों को मृणाल ठाकुर का काम बहुत पसंद आया। इसके बाद मृणाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें सुपर 30, बाटला हाउस, तूफ़ान, धमाका, जर्सी, और पिप्पा जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्मों से पहले वह एकता कपूर के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर चुकी हैं।