Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

शादी की खबरों के बीच पहली बार बाहर निकलीं Mrunal Thakur, इस हैंडसम हंक का हाथ थामें आईं नजर

Mrunal Thakur Holding Handsome Hunk Hand: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शादी की खबरों के बीच इस फेमस हैंडसम हंक का हाथ थामे नजर आ रही हैं.

Mrunal Thakur Holding Handsome Hunk’s Hand: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से धनुष और मृणाल की शादी की खबरें आ रही हैं, दावा किया जा रहा है कि धनुष और मृणाल इस वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी करेंगे. शादी की इन अफवाहों के बीच मृणाल का वीडियो खूब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस बॉलीवुड के फैमस हैंडसम हंक का हाथ थामे नजर आ रही हैं.

इस हैंडसम हंक का थामा हाथ

धनुष के साथ शादी की खबरों के बीच मृणाल को जिस हैंडसम हंक का हाथ पकड़े देखा गया, वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. वायरल वीडियो में मृणाल और सिद्धांत एक साथ कार से बाहर आते हैं और एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. इस दौरान मृणाल व्हाइट टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में दिखाई दीं. वहीं, सिद्धांत ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.

वीडियो की सच्चाई

जानकारी के अनुसार, मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की ये वीडियो ‘टिप्स फिल्म्स’ के 30 साल और ‘टिप्स म्यूजिक’ के 45 साल और टिप्स इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश तौरानी के 65वें जन्मदिन के जश्न की है, जहां मृणाल और सिद्धांत एक-दूसरे का हाथ थामे हुए पहुंचे. इस पार्टी में कई और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पहुंचे.

मृणाल का पोस्ट वायरल

इसके अलावा मृणाल ठाकुर ने इन खबरों के बीच अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस याट पर समुद्र के बीच धूप में खूबसूरत पल बिताती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का Yaakkai Thiri गाना बज रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में मृणाल ने लिखा,’स्थिर, ग्लोविंग और अडिग.’ उनका ये पोस्ट लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

First published on: Jan 18, 2026 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.