दुनियाभर में पाकिस्तानी ड्रामा लोग देखना पसंद कर रहे हैं और भारत में भी पाकिस्तानी शोज की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। मेरे हमसफर, तेरे बिन, हमसफर, जैसे शोज ने लोगों के दिलों में पाकिस्तानी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की डिमांड को बढ़ाया है। इस साल कई नए शोज आए हैं, जिनमें से कुछ तो इस साल के मोस्ट पॉपुलर शो बन गए हैं। 2025 का सबसे ज्याद पसंद किया जाने वाला शो एक मामूली लड़की का है, जो रातोंरात स्टार बन गई है। यह शो लोग इस कदर पसंद कर रहे हैं कि ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है और इसको सबसे ज्यादा व्यूज भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Masterchef India की एक्स कंटेस्टेंट का निधन, प्यार से ‘बा’ कह पुकारते थे फैंस
‘पावरी गर्ल’ रातोंरात बनी स्टार
पाकिस्तानी ड्रामा लोगों को बहुत पसंद आते हैं, उनमें से कुछ ने तो लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस समय एक पाकिस्तानी ड्रामा लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं, जिसने रातोंरात एक वायरल गर्ल को पाक इंडस्ट्री की स्टार बना दिया है। 4 पहले पावरी गर्ल खूब वायरल हुई थी, उस रील में नजर आने वाली लड़की आज एक्ट्रेस बन गई है। इस सीरियल के दम वो रातोंरात स्टार बन गई है, क्योंकि ये ड्रामा खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।
नंबर 1 बना ये पाकिस्तानी ड्रामा
यह पाकिस्तानी ड्रामा कोई और नहीं बल्कि ‘मीम से मोहब्बत’ है, जो इस समय सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। मार्च में इस सीरियल को 222 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह नंबर 1 पायदान पर आया है। मीम से मोहब्बत’ में एक्ट्रेस दानानीर मोबीन और एक्टर अहद रजा मीर की जोड़ी लोगों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गई है।
टॉप 5 बने ये पाकिस्तानी ड्रामा
दूसरे नंबर पर सीरियल मन मस्त मलंग 172 मिलियन व्यूज के साथ बना हुआ है और तीसरे पायदान पर इक़्तिदार है, जिसे 130 मिलियन व्यूज आए हैं। 70 मिलियन व्यूज के साथ कर्जजान चौथे नंबर पर है। उसके बाद पांचवे पायदान पर 38 मिलियन व्यूज के साथ मेहशर है।
यह भी पढ़ें:बिग बॉस में आने वाले कॉमनर्स को गाली, भड़के लोगों ने करण पटेल को लगाई लताड़