Saiyaara Shaan R Grover: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पांडे के बीच एक और एक्टर का नाम चर्चाओं में हैं। ये कोई और नहीं बल्कि मूवी में अनीत के एक्स बॉयफ्रेंड महेश अय्यर का किरदार निभाने वाले शान आर ग्रोवर हैं। मूवी में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया है। ये किरदार उन्होंने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया है कि ऑडियंस को भी उनके किरदार से नफरत हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं शान आर ग्रोवर ने इस सुपरहिट मूवी से पहले 5 साल स्ट्रगल की है।
इन प्रोजेक्ट्स में आ चुके नजर
शान अब तक इंडस्ट्री में 1000 से ज्यादा ऑडिशन दे चुके हैं। अब जाकर उनकी मेहनत रंग लाई है और उन्हें इस मूवी ने स्टार बना दिया। शान इससे पहले ओटीटी प्रोजेक्ट में भी नजर आ चुके हैं। इसमें नेटफ्लिक्स की नोबलमेन, एमएक्स प्लेयर की रूहानियत और दस जून की रात जैसी मूवीज शामिल हैं। लेकिन इन मूवीज से उनका करियर चमक नहीं सका था। जिसके बाद उन्हें एक बिग ब्रेक की तलाश थी और ‘सैयारा’ ने उन्हें पहचान दिला दी। बता दें शान इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार कमाई, 3 बड़ी मूवीज के तोड़ डाले रिकॉर्ड