बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है। इस मुद्दे पर अब कई सेलिब्रिटी उनका समर्थन कर रहे हैं, जिनमें नेहा धूपिया और सोहा अली खान भी शामिल हैं। अब इस पर डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी अपनी राय दी है।
मोहित सूरी ने क्या कहा?
एनडीटीवी से बातचीत में मोहित सूरी ने कहा कि कोई भी डायरेक्टर नहीं चाहता कि एक्टर जरूरत से ज्यादा काम करें। उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी पसंद होती है। यह इस पर भी निर्भर करता है कि फिल्म का बजट क्या है। कोई भी डायरेक्टर किसी को जानबूझकर थकाना नहीं चाहता, लेकिन कभी-कभी बजट की वजह से कुछ चीजों से समझौता करना पड़ता है।
मोहित ने यह भी कहा कि अगर किसी ने किसी प्रोजेक्ट के लिए हां कहा है, तो बाद में अपनी शर्तें थोपना सही नहीं है।आपके पास किसी फिल्म को करने या न करने का विकल्प होता है, लेकिन अगर आप साइन करने के बाद शर्तें बदलते हैं, तो वो सही नहीं माना जाता। जब आप किसी फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो आपको पहले से पता होता है कि क्या चुनौतियां हो सकती हैं।
क्या हुआ था ‘स्पिरिट’ के साथ?
दीपिका को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम करना था, लेकिन बाद में खबरें आईं कि उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। कहा गया कि दीपिका ने कुछ शर्तें रखी थीं जैसे रोज सिर्फ 8 घंटे काम करेंगी, तेलुगु में डायलॉग नहीं बोलेंगी और प्रॉफिट शेयर चाहती थीं। ये शर्तें फिल्म के मेकर्स को मंजूर नहीं थीं, इसलिए उनकी जगह त्रिप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया।
मोहित सूरी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
इस समय मोहित सूरी अपनी अगली फिल्म ‘सैयारा’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। यह अहान की डेब्यू फिल्म है। ‘सैयारा’ को आदित्य चोपड़ा ने प्रजेंट किया है, और अक्षय विधानी ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी है और 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- ‘The Traitors’ की विनर Nikita Luther ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- ‘शो के खास मोमेंट्स हटा दिए गए’