भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की वजह से फिल्म स्टार्स तक अब साथ में काम नहीं कर रहे हैं। साल 2016 में उरी हमले के बाद, राजनीतिक दलों ने पाकिस्तानी स्टार्स के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया था। मगर, 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। ऐसे में अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर मेकर्स ने जारी किया है। मगर उसके आते ही विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि MNS ने इसका विरोध जताया है और धमकी तक दे डाली है।
यह भी पढ़ें: दादा सुदेश लहरी ने पोते का किया ग्रैंड वेलकम, बेबी का रखा ये यूनिक नेम
फवाद खान के कमबैक पर भड़की MNS
फवाद खान की फिल्म के टीजर के साथ-साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी रिवील कर दी है। यह रोमांटिक फिल्म 9 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी। मगर एक तरफ जहां फैंस इस खबर से खुश हो रहे हैं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म का टीजर आते ही राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उर्फ MNS ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। मनसे प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा कि वो इस मूवी को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे और वो इस फिल्म की रिलीज के सख्त खिलाफ हैं।
मनसे प्रवक्ता ने जताई नाराजगी
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में फिल्म अबीर गुलाल को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। अमेय खोपकर ने कहा, ‘हमें इस फिल्म की रिलीज के बारे में आज ही पता चला, जब मेकर्स ने इसकी घोषणा की। लेकिन हम यह स्पष्ट कर रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी कलाकार है। हम किसी भी हालत में ऐसी फिल्मों को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे। हम फिल्म के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही एक पूरा बयान जारी करेंगे।’
शिवसेना नेता का आया बयान
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अलावा शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी फवाद खान के कमबैक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कथित तौर पर कहा, ‘भारत में पाकिस्तान के प्रति व्यापक नफरत है। जब पाकिस्तान की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय दर्शक उसे देखना पसंद नहीं करते। अगर कुछ लोग उत्सुकता से इसे देखते भी हैं, तो पाकिस्तानी कलाकार कभी भी भारत में व्यापक सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं।’
यह भी पढ़ें: Shraddha Arya ने जुड़वा बच्चों के नाम किए रिवील, 4 महीने बाद दिखाया चेहरा!