शेफाली जरीवाला की मौत के बाद यह अफवाहें सामने आईं कि उन्होंने खुद से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया था। अब मिनी माथुर ने इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज में ऐसी आदतें आम बात है, लेकिन यह जरूरी है कि इन्हें डॉक्टर की निगरानी में लिया जाए। मिनी ने बताया कि वह खुद भी कई सप्लीमेंट्स और एनर्जी ड्रिप्स लेती हैं, लेकिन हमेशा डॉक्टर के निगरानी में। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी इलाज करना खतरनाक हो सकता है और इससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।
मिनी माथुर ने सप्लीमेंट्स और शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर क्या कहा?
विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में मिनी माथुर ने बताया कि किसी भी तरह के सप्लीमेंट्स लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी कई तरह के सप्लीमेंट्स और एनर्जाइजिंग ड्रिप्स लेती हैं, लेकिन हमेशा डॉक्टर की निगरानी में।
मिनी ने कि कहा कि उन्हें शेफाली जरीवाला की मौत की पूरी जानकारी नहीं है और जब तक किसी डॉक्टर की रिपोर्ट सामने न आ जाए, तब तक कोई भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। मिनी ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं। मुझे नहीं पता रिपोर्ट में क्या लिखा है और मैं इंटरनेट की बातों पर भरोसा नहीं करती। जब तक कोई डॉक्टर कुछ कहे, तब तक हम कुछ भी पक्का नहीं कह सकते।
उन्होंने यह भी बताया कि शेफाली द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल किए गए सप्लीमेंट्स जैसे ग्लूटाथियोन,आजकल कई लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि किसी भी सप्लीमेंट को डॉक्टर की निगरानी में ही लेना चाहिए क्योंकि बिना सही जानकारी के उसका उल्टा असर भी हो सकता है। मिनी ने कहा कि वह खुद अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान रहती हैं। चाहे कोई इंजेक्शन हो या दवा, वह हमेशा यह जांचती हैं कि सुरक्षित तरीके से दी जा रही है या नहीं।
शेफाली जरीवाला की मौत पर क्या पता चला है?
‘कांटा लगा’ गाने से फेमस हुईं शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया था, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसका कारण ‘सुरक्षित’ यानी गोपनीय रखा है। उनकी दोस्त पूजा घई ने बताया था कि शेफाली ने अपनी मौत वाले दिन एक सामान्य एनर्जी ड्रिप ली थी।
ये भी पढ़ें- फैन की हरकत पर भड़के Kushal Tandon, बोले- ‘प्लीज मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें’