Mohit Sehgal Father Passed Away: टेलीविजन की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘मिले जब हम तुम’ फेम एक्टर मोहित सहगल के घर से बुरी खबर आई है। एक्टर के सिर से उनके पिता का हाथ हमेशा के लिए उठ गया है, मोहित के पिता का निधन हो गया है। इस खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, यह जानकारी खुद मोहित ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने ईद मनाने के लिए फैंस को खास तरीके से किया इनवाइट, ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में मनेगा जश्न
मोहित सहगल के पिता का हुआ निधन (Mohit Sehgal Father Passed Away)
नागिन 5 फेम मोहित सहगल के पिता और शनाया ईरानी के ससुर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस समय टीवी का यह स्टार कपल मुश्किल वक्त से जूझ रहा है। मोहित ने अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं और एक इमोशनल नोट भी साझा किया है, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस भी हैरान रह गए हैं।
पिता की मौत पर छलका दर्द
मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के साथ नोट भी साझा किया है, जिसमें अपने पिता की मौत पर एक्टर का दर्द उमड़ आया है। मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा सबसे ज़्यादा अहम चीज़ों को पकड़े रहना। ठीक होने और आगे बढ़ने का समय आ गया है, अपने साथ आपका प्यार लेकर। मिस यू पापा।’
इन शोज में मोहित ने किया काम
मोहित सहगल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ से की थी। इस शो में उनकी को एक्ट्रेस सनाया ईरानी थीं। मोहित और सनाया ने लंबे टाइम तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। उन्होंने साथ निभाना साथिया, परिचय – नई जिंदगी के सपनों का, सरोजिनी – एक नई पहल और नागिन 5 जैसे शो में काम किया। वो ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट का भी हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग की धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अल्लाह- भगवान साथ है…’